Institutional Activities

हकेवि कुलपति ने अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ की बैठक

बैठक में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय की कार्यकारी बोर्ड के सदस्य व भूगोल विभाग में सहायक आचार्य डॉ. खेराज व शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य डॉ. किरण भी उपस्थित रहीं।

हरियाणा :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में अध्ययनरत अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की। कुलपति ने अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के लिए शिक्षण-अधिगम, परीक्षा एवं आवास से संबंधित बेहतर सुविधाए प्रदान करने पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर अफगानिस्तान के विद्यार्थियों ने कुलपति को अफगानिस्तान का पारम्परिक परिधान भेंट कर सम्मानित किया।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए प्रयासरत है। इसी दिशा में अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले को सरल बनाने हेतु भारत सरकार के फ्लैगशिप प्रोग्राम ‘स्टडी इन इंडिया‘ में भी पंजीकरण करवाया है। अब विश्वभर से विद्यार्थी हकेवि में दाखिले के लिए इस पोर्टल का उपयोग कर सकेंगे। इससे पूर्व बैठक की शुरुआत में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के अधिष्ठाता प्रो. दिनेश चहल ने स्वागत भाषण दिया। प्रो. चहल ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों के भाषा संबंधी सामंजस्य हेतु रेमेडियल क्लॉस की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में अंतर्राष्ट्रीय मामलों के कार्यालय की कार्यकारी बोर्ड के सदस्य व भूगोल विभाग में सहायक आचार्य डॉ. खेराज व शिक्षा विभाग की सहायक आचार्य डॉ. किरण भी उपस्थित रहीं।

Click Here for More Institutional Activities