Institutional Activities

हकेवि के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने प्लोटर मशीन, सीटीपी मशीन, कलर ऑफसेट मशीन व अन्य संबंधित मशीनों के बारे में जाना-समझा।

हरियाणा :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग विभाग के विद्यार्थियों ने पाईन ट्री पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, बद्दी, हिमाचल प्रदेश का औद्योगिक भ्रमण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस तरह के औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाने में मददगार साबित होते हैं। इस भ्रमण में पाईन ट्री पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक अमित सांगवान ने विद्यार्थियों को मुद्रण एवं पैकेजिंग की नई तकनीकों को विस्तार से समझाया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को उपयुक्त प्लेसमेंट के लिए भी आश्वस्त किया।

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस औद्योगिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ विभाग के सहायक आचार्य शम्मी मेहरा, तरुण सिंह व सुमन कुमारी भी उपस्थित रहे। विभाग के प्रभारी संदीप बूरा ने बताया कि स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता प्रो. फूल सिंह के सहयोग व मार्गदर्शन में विभाग समय-समय पर इस तरह की गतिविधियों का आयोजन विद्यार्थियों में विषय की व्यावहारिक समझ विकसित करने के उद्देश्य से करवाता है। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने प्लोटर मशीन, सीटीपी मशीन, कलर ऑफसेट मशीन व अन्य संबंधित मशीनों के बारे में जाना-समझा।

Click Here for More Institutional Activities