Sports

हकेवि में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

विशेषज्ञ व्याख्यान में एथलेटिक्स, भारतीय खेल प्राधिकरण, नई दिल्ली के हाई परफोरमेशन डायरेक्टर उच्च प्रदर्शन निदेशक डॉ. वज़ीर सिंह विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

हरियाणा  :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार 23 अगस्त को शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस खेल परंपराओं का सम्मान और उनके प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यह दिवस उन खिलाड़ियों को भी समर्पित है जिन्होंने खेल के माध्यम से देश का गौरव बढ़ाया। विशेषज्ञ व्याख्यान में एथलेटिक्स, भारतीय खेल प्राधिकरण, नई दिल्ली के हाई परफोरमेशन डायरेक्टर उच्च प्रदर्शन निदेशक डॉ. वज़ीर सिंह विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता डॉ. वजीर सिंह ने खेलों में प्रतिभा की पहचान के महत्व पर व्याख्यान दिया। उन्होंने शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए सही उम्र पर जोर दिया। व्याख्यान के बाद प्रश्न-उत्तर सत्र का भी आयोजन किया गया। इससे पूर्व में विशेषज्ञ वक्ता का परिचय प्रो. रविंदर पाल अहलवत ने दिया और उनका स्वागत प्रो. जेपी भूकर  ने किया। आयोजन के दौरान मंच का संचालन डॉ. कुमार पी. ने किया। व्याख्यान में बायोकेमेस्ट्री विभाग के प्रो. बिजेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. संदीप ढुल, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के डॉ. पंकज, डॉ. स्वाति चौधरी, डॉ. गजेंद्र सिंह, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के डॉ. अमित कुमार सहित शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विभागाध्यक्ष प्रो. जय प्रकाश भूकर ने किया। 

Click Here for More Sports