Institutional Activities

हकेवि में विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आभासीय माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ दी।

हरियाणा :-  केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में संस्कृत विभाग द्वारा बुधवार को भारतीय ज्ञान-परम्परा के सन्दर्भ में वैदिक राजनीतिक सिद्धान्त विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। आयोजन में प्रो. बलवीर आचार्य विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने आभासीय माध्यम से आयोजित कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम की शुरुआत में सहायक आचार्य डॉ. देवेन्द्र सिंह राजपूत ने व्याख्यान में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए व्याख्यान का विषय-प्रवर्तन किया तथा विशेषज्ञ वक्ता का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता प्रो. बलवीर आचार्य ने अपने व्याख्यान द्वारा विद्यार्थियों को वैदिककालीन समाज के बारे में बताते हुए तत्कालीन राजनीतिक व्यवस्था का वर्णन किया। उन्होंने विभिन्न दृष्टान्तों के द्वारा ये सिद्ध किया कि वर्तमान समय में भी समाज ज्ञाताज्ञात रूप में वैदिककालीन राजनीतिक सिद्धान्तों का ही अनुसरण कर रहा है। कार्यक्रम के अन्त में विभाग की ओर से शिक्षक-प्रभारी डॉ. सुमन रानी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में दयानन्द सरस्वती पीठ के अध्यक्ष प्रो. रणवीर सिंह, विभागीय शिक्षक सुमित शर्मा तथा संस्कृत व योग विभाग के छात्र उपस्थित रहे ।

Click Here for More Institutional Activities