Sports

एम्प्लाइज इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने टॉस उछालकर किया उद्घाटन

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में शनिवार को इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। पाली स्थित बाबा जयराम दास क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने टॉस कर किया। इस अवसर पर प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन आपसी मैत्री को बढ़ावा देने और मानसिक तनाव को कम करने में मददगार साबित होते हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब को शुभकामनाएं दी। एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब के संयोजक दिनेश चौहान ने बताया कि 15 से 23 जुलाई तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में हकेवि के एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब की टीम के अतिरिक्त विश्वविद्यालय की आउटसोर्सिंग एम्प्लाइज की टीम, सिंचाई विभाग महेंद्रगढ़, सिंचाई विभाग रेवाड़ी, पब्लिक हेल्थ (पीएचई) रेवाड़ी एवं पीडब्ल्यूडी बी एंड आर रेवाड़ी की टीमें हिस्सा ले सही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब व पब्लिक हेल्थ रेवाड़ी के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब की टीम ने की टीम को 14 रन से हराया। मैच में एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब की ओर से संजीव कुमार ने 5 विकेट लिए और 27 रनों की शानदार पारी खेली। उनके इस हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। एम्प्लाइज क्रिकेट क्लब की टीम को नेतृत्व संजय तंवर ने तथा पीएचई रेवाड़ी की टीम का नेतृत्व निशांत यादव ने किया।

Click Here for More Sports