Institutional Activities

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में जिला स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के छात्र अमरदीप कुमार एवं क्षितिज को सर्वश्रेष्ठ छात्र समन्वयक का पुरस्कार दिया गया।

हरियाणा :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से आयोजित पाँच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संदेश में राष्ट्र निर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने पाँच दिवसीय शिविर को स्वयंसेवको के लिए महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि अवश्य ही इसके माध्यम से अर्जित ज्ञान का लाभ समाज तक पहुँचेगा। शिविर के समापन सत्र में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थि रहे। प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि स्वयंसेवक समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। रेडक्रॉस के माध्य से स्वयंसेवको की सेवा का दायरा बढ़ा है। उन्होंने स्वयंसेवको की सभी को मदद करने के सशक्त दृष्टिकोण, संकल्प, साहस व सम्पर्ण भाव के लिए उनकी प्रशंसा की और सभी स्वयंसेवको को शुभकानमाएं दीं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं।

विश्वविद्यालय की यूथ रेडक्रॉस सोसायटी के समन्वयक प्रो. दिनेश चहल ने बताया कि पाँच दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। शिविर में प्राथमिक उपचार के प्रवक्ता टेकचंद यादव व श्रीमती पवित्रा यादव ने रेडक्रॉस के इतिहास, कार्यप्रणाली व सिद्धांतों से प्रतिभागियों को जिले के अवगत करवाया। शिविर में प्रतिभागिता करने वाले स्वयंसेवको को प्राथमिक चिकित्सा व सीपीआर का भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रो. चहल ने बताया कि शिविर के दौरान लकी स्टार गेम, एकल नृत्य एवं प्रश्नोत्तरी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। लकी स्टार गेम में जोगेंद्र, पिं्रस, क्षितिज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय  एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए एवं बालिका वर्ग में अलका, पलक तथा विशाखा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए। एकल नृत्य एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लवि राघव को प्रथम, कुलदीप को द्वितीय एवं आरती को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय नारनौल की टीम प्रथम, राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की टीम द्वितीय तथा राजकीय महिला महाविद्यालय उन्हानी महेंद्रगढ़ की टीम तृतीय स्थान पर रहीं। इसी क्रम में तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में रोहिणी को प्रथम, अमरदीप कुमार को द्वितीय तथा धीरज को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शिविर के अंतिम दिन सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ की सुरभि यादव को दिया गया और सर्वश्रेष्ठ परामर्शदाता का पुरस्कार राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ की श्रीमती पविता को दिया गया। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के छात्र अमरदीप कुमार एवं क्षितिज को सर्वश्रेष्ठ छात्र समन्वयक का पुरस्कार दिया गया।

Click Here for More Institutional Activities