Exams / Admission

CUET UG 2023 : NTA ने CUET UG के लिए आज प्रवेश पत्र किया जारी ।

सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन 21 मई से 6 जून तक जाएगा जिसके लिए इस वर्ष 16.85 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने 21, 22, 23 और 24 मई, 2023 परीक्षाओं के लिए CUET UG एडमिट कार्ड 2023  आज यानी 19 मई को जारी कर दिया है। NTA CUET UG हॉल टिकट NTA CUET की आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in से उम्मीदवारों द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है।


NTA:  सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन 21 मई से 6 जून तक जाएगा जिसके लिए इस वर्ष 16.85 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया है। इस प्रवेश परीक्षा में 242 यूनिवर्सिटीज भाग ले रहीं है। CUET UG एग्जाम बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। NTA देश में परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करेगा। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, प्रत्येक पेपर से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। यह परीक्षा देश भर में CBT यानी कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी । एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी ।
12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने के बाद कई तरह के एंट्रेंस एग्जाम देकर कॉलेज की पढ़ाई का अध्याय शुरू किया जाता है। इन्हीं में से एक है सीयूईटी परीक्षा। इसकी शुरुआत साल 2022 से की गई थी। ज्यादातर यूनिवर्सिटी, कॉलेज व संस्थानों में सीयूईटी यूजी 2023 के जरिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन दिया जाएगा ।
 

Click Here for More Exams / Admission