Exams / Admission

हकेवि में कॉमफिएस्टा 2023 का हुआ आयोजन

कुलपति ने कहा कि यह आयोजन सदैव ही विद्यार्थियों को कक्षाओं से इतर विषय के व्यावहारिक ज्ञान को समझने में मददगार साबित होते हैं।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के वाणिज्य विभाग द्वारा दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कॉमफिएस्टा 2023 का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विभागीय स्तर पर आयोजित इस सालाना गतिविधि को विद्यार्थियों व शोधार्थियों के लिए उपयोगी बताया और कहा कि अन्य विभागों को भी अपने विषय पर केंद्रित इस तरह के आयोजन करने चाहिए। कुलपति ने कहा कि यह आयोजन सदैव ही विद्यार्थियों को कक्षाओं से इतर विषय के व्यावहारिक ज्ञान को समझने में मददगार साबित होते हैं।

विश्वविद्यालय प्रो. मूलचंद चंद शर्मा सभागार में कॉमफिएस्टा 2023 का शुभारंभ स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट के अधिष्ठाता प्रो. राजन अनेजा के द्वारा किया गया। उन्होंने स्वागत भाषण देेते हुए इस आयोजन की प्रासंगिता और इसके अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों का उल्लेख किया। इसी क्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने भी आयोजन में सम्मिलित प्रतिभागियों को संबोधित किया और वार्षिकोत्सव की उपयोगिता से अवगत कराया। वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा ने कार्यक्रम निदेशक तथा विभाग के अन्य शिक्षक डॉ. सुमन दहिया, डॉ. रविंद्र कौर व डॉ. भूषण सिंह ने विभिन्न गतिविधियों के संयोजक की भूमिका निभाई। विभागीय विद्यार्थियों में शामिल प्योधि मिश्रा, मोहम्मद राहिल, विप्रेश कुमार, मानू रंजन, गौरव, बलवान, इस्माइल, संस्कार, निकिता आदि सहित शोधार्थी संगीता शर्मा, प्रेरणा गंगवार, अन्नु गहलावत, भावना, मनीषा कुमार और मोहित फोगाट ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मीणा ने बताया कि दो दिवसीय कॉमफिएस्टा 2023 के अंतर्गत विभिन्न 11 आयोजन किए गए। इनमें पैनल डिस्कशन, मॉक स्टॉक ट्रेडिंग, लोगो डिजाइनिंग, स्पॉट फोटोग्राफी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रैंप वॉक, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, स्पॉट गेम्स, स्टैंड अप कॉमेडी, एनर्जेटिक फ्लैश्मोब आदि के नाम शामिल रहे। इन प्रतियोगिताओं की थीम प्रमुख रूप से भारत की जी20 अध्यक्षताः वसुधैव कुटुम्बकम, शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रियल टाइम न्यूज, मार्किट अपडेट आदि प्रमुख रहे। इनमें विश्वविद्यालय के प्रो. नंद किशोर, प्रो. शांतेष कुमार सिंह, प्रो. एम.एल. मीणा, प्रो. पायल कंवर चंदेल, प्रो. रणवीर सिंह, डॉ. अमन वर्मा, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. जितेंद्र ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की। डॉ. राजेंद्र मीणा ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 200 से अधिक विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने हिस्सा लिया और उल्लेखनीय रूप से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डॉ. राजेंद्र मीणा ने इस आयोजन की सफलता हेतु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार का उनके सहयोग व मार्गदर्शन तथा प्रबंधन अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता तंवर व कम्प्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. केशव सिंह रावत उनके सक्रिय योगदान हेतु आभार व्यक्त किया।

Click Here for More Exams / Admission