Institutional Activities

हकेवि में विकसित भारत एट 2047 पर हुआ विचार मंथन

कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

हरियाणा  :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में विकसित भारत एट 2047 विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता के संदर्भ में संदेश के माध्यम से कुलपति ने कहा कि विकसित भारत एट 2047 के लिए संकल्प व समपर्ण भाव के साथ मिलकर कार्य करना होगा। सभी विद्यार्थियो को इस महत्वपूर्ण कार्य में सक्रिय रूप से योगदान देना होगा। कुलपति ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी मिलकर एक सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत का निर्माण करेंगे। इसी क्रम में विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने भी इस आयोजन के लिए आयोजको की सराहना की और कहा कि अवश्य ही इस कार्यक्रम के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के योगदान का मार्ग प्रशस्त होगा। 

विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के कार्यक्रम समन्यवयक डॉ. प्रदीप ने बताया कि आयोजन में विद्यार्थियों ने सामाजिक, आर्थिक, और राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए और इसके माध्यम से विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं का मत समझने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने विकसित भारत की संकल्पना को प्रतिभागियों के समक्ष रखा। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलम, डॉ युधवीर, एवं डॉ. मुकेश उपाध्याय ने बताया कि इस भाषण प्रतियोगिता ने विचार-मंथन का एक अवसर दिया, जिसमें विद्यार्थियों ने दिखाया कि वे विकसित भारत के सपने को पूरा करने लिए कैसे उत्साहित हैं। हमारी युवा पीढ़ी की सोच का प्रमुख दृष्टिकोण है जो हमें सबको एक सुशिक्षित, सशक्त, और समृद्ध भारत की दिशा में साथ चलने के लिए प्रेरित कर रहा है ।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि विकसित भारत एट 2047 का उद्देश्य आजादी के 100वें वर्ष यानी वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए एनएसएस इकाई के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में डॉ. सुमन रानी व डॉ. युधवीर सिंह ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। भाषण प्रतियोगिता में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के छात्र सनाद त्रिपाठी को प्रथम पुरस्कार, हिंदी विभाग के सौरव को दूसरा पुरस्कार और शिक्षक शिक्षा विभाग की रीतु को तीसरा पुरस्कार तथा विधि विभाग छात्रा आकांक्षा राय एवं भूगोल विभाग के छात्र तिवारी सूर्यमणि ललन को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

Click Here for More Institutional Activities