Latest News

ज्ञान की उत्पत्ति का माध्यम है किताब प्रो. टंकेश्वर कुमार

किताब के विमोचन के अवसर पर प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. आनंद शर्मा, डॉ. रेनू यादव, डॉ. विवेक बाल्यान, डॉ. नीरज कर्ण सिंह भी उपस्थित रहे।

ट्रीटमेंट लैंडस्केप ऑफ टारगेटेड थेरेपीज इन ऑनकोलॉजी: चैलेंजेस एंड ऑपर्च्युनिटी पुस्तक का हुआ विमोचन

हरियाणा :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने जैवप्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवन कुमार मौर्य और डॉ. विकास सैनी की पुस्तक ‘ट्रीटमेंट लैंडस्केप ऑफ टारगेटेड थेरेपीज इन ऑनकोलॉजी: चैलेंजेस एंड ऑपर्च्युनिटी‘ का विश्वविद्यालय परिसर में विमोचन किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा किताब ज्ञान का माध्यम होता है। जब कोई एक किताब लिखी जाती है उससे नए ज्ञान की उत्पति होती है। वह नया ज्ञान तत्कालीन समय के विद्यार्थियों को नई राह दिखाता है। प्रो. पवन कुमार मौर्य की किताब ‘ट्रीटमेंट लैंडस्केप ऑफ टारगेटेड थेरेपीज इन ऑनकोलॉजी: चैलेंजेस एंड ऑपर्च्युनिटी‘ वही नए ज्ञान की संस्थापना है। कुलपति ने इस किताब के लिए लेखकों को बधाई  दी। 

पुस्तक के लेखक प्रो. पवन कुमार और डॉ. विकास सैनी ने कहा कि वे इस पुस्तक पर बहुत समय से कार्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लक्षित चिकित्सा के क्षेत्र में विद्यार्थियों और प्रशिक्षकों को वर्तमान उपचार और कैंसर उपचार की भविष्य की संभावनाओं की व्यापक समझ प्रदान करने के लिए एक पुस्तक तैयार करने का यह हमारा पहला प्रयास है। किताब के विमोचन के अवसर पर प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. आनंद शर्मा, डॉ. रेनू यादव, डॉ. विवेक बाल्यान, डॉ. नीरज कर्ण सिंह भी उपस्थित रहे। 

Click Here for More Latest News