Institutional Activities

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का हुआ समापन

दीक्षारम्भ कार्यक्रम के दौरान में विश्वविद्यालय के शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययन पीठों, विभागों व पाठ्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

हरियाणा :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में चल रहे तीन दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का बुधवार को समापन हो गया। विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 के अंतर्गत दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए यह तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रम सोमवार को शुरू हुआ था जिसमें पीएच.डी., स्नातकोत्तर, स्नातक व डिप्लोमा कार्यक्रम में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों व शोधार्थियों ने विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली व उपलब्ध संसाधनों में बारे में समझा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों व सुविधाओं को सुदपयोग करने और शिक्षण अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रेरित किया। कुलपति ने अपने संबोधन में विद्यार्थियो के लिए दीक्षारंभ को एक नई शुरूआत बताया और कहा कि अवश्य ही यह आयोजन इस यात्रा में विद्यार्थियों के लिए सहयोगी साबित होगा।

दीक्षारम्भ कार्यक्रम के दौरान में विश्वविद्यालय के शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययन पीठों, विभागों व पाठ्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार ने विश्वविद्यालय में उपलब्ध अनुसंधान सुविधाओं तथा उनकी कार्यप्रणाली से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा ने विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. सुषमा यादव व कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने विश्वविद्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था से विद्याथियों को रूबरू करवाया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियत्रंक प्रो. राजीव कौशिक ने शिक्षा पद्धति से तथा वित्त अधिकारी डॉ. विकास कुमार ने विश्वविद्यालय की शुल्क संरचना व छात्रवृत्ति का ब्यौरा प्रतिभागियो के समक्ष रखा। विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. नंद किशोर ने अनुशासनात्मक नियमों के साथ विभिन्न कानूनी प्रावधानों से विद्याथियों को अवगत कराया। प्रोवोस्ट प्रो. पायल कंवर चंदेल व प्रो. बीर पाल सिंह  ने छात्रावास सुविधाओं, उनके नियमों व मेडिकल सुविधाओं से तथा डॉ. संतोष सी.एच. ने विश्वविद्यालय पुस्तकालय प्रणाली तथा सहायक कुलसचिव सुंदर लाल ने विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। चिकित्सा अधिकारी डॉ. रजत यादव ने विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधा, मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रो. मनोज सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. आकाश सक्सेना ने सेल की गतिविधियों से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

 

Click Here for More Institutional Activities