Institutional Activities

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए स्पेशल ड्राइव 17 अक्टूबर को

डिप्लोमा, स्नातक, इंटीग्रेटेड व स्नातकोत्तर कार्यक्रमों के लिए होगी ओपन काउंसलिंग

हरियाणा  :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु प्रवेश के लिए स्पेशल ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। विश्वविद्यालय में उपलब्ध डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर व इंटीग्रेटेड कार्यक्रमों में रिक्त सीटों के लिए ऑफलाइन मोड/फिजिकल मोड में ओपन काउंसलिंग का आयोजन मंगलवार 17 अक्टूबर को किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि स्पेशल ड्राइव के माध्यम से विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर अध्ययन के लिए अभ्यर्थियों को एक अवसर ओर उपलब्ध करवाया जा रहा है। 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय में डिप्लोमा, स्नातक, स्नातकोत्तर व इंटीग्रेटेड कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑफलाइन मोड/फिजिकल मोड में काउंसलिंग का 17 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी को शिडयूल के अनुसार प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में रिपोर्ट करना अनिवार्य है। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। ओपन काउंसलिंग का शिडयूल, पात्रता मानदंड व अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यार्थियों को अपने मूल दस्तोवजों व एक सेट प्रतिलिपि के साथ ओपन काउंसलिंग के लिए आना है।

Click Here for More Institutional Activities