Latest News

स्किल चेम्पियनशिप में हकेवि छात्र गौतम गिरि ने किया उल्लेखनीय प्रदर्शन

:- लगभग दो लाख प्रतिभागियों में 64 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। जिसमें हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के बी.टेक. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी गौतम गिरि का नाम भी शामिल रहा

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में अध्ययनरत विद्यार्थी गौतम गिरि ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सहयोग से आयोजित स्किल चेम्पियनशिप ‘जूनियर स्किल्स‘ में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। लगभग दो लाख प्रतिभागियों में 64 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। जिसमें हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के बी.टेक. प्रथम वर्ष के विद्यार्थी गौतम गिरि का नाम भी शामिल रहा।

इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त करने के बाद गौतम ने एन्टरप्रेन्योर एवं इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेल के प्रयासों से मिली इस सफलता का श्रेय विश्वविद्यालय कुलपति व शिक्षकों सहित अपने परिवारजनों को दिया। उन्होंने गौतम गिरि की इस सफलता के लिए उसे शुभकामनाएं दी और कहा कि सेल के माध्यम के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास निरंतर जारी रहेंगे।

विश्वविद्यालय के छात्र गौतम गिरि ने ‘आईटी सॉफ्टवेयर सोलूशन्स फॉर बिजनेस‘ पर एक एंड्रॉइड ऐप विकसित किया, जिसके लिए गौतम को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

Click Here for More Latest News