Latest News

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने ओपन एक्सेस पॉलिसी जारी की

महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय, सोलन के कुलपति प्रो. आर. के. गुप्ता व हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने ओपन एक्सेस पॉलिसी का विमोचन किया

 

महेंद्रगढ़  : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन (सीआईआई) द्वारा आयोजित विशेषज्ञ व्याख्यान में महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय, सोलन के कुलपति प्रो. आर. के. गुप्ता व हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने ओपन एक्सेस पॉलिसी का विमोचन किया। इस अवसर पर प्रो. आर.के. गुप्ता ने  विश्वविद्यालय में बेहतर अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण के लिए नीतिगत पहल के लिए कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार के प्रयासों की सराहना की।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस अवसर पर कहा कि  ओपन एक्सेस प्रथाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने और ओपन एक्सेस पब्लिशिंग के प्रति हमारे दृष्टिकोण को और मजबूत करने की दिशा में यह हमारा प्रारंभिक कदम है। आई.जी.आई.डी.आर, आई.सी.ए.आर, ओ.पी.जे.जी. विश्वविद्यालय, जे.एन.यू के विशेषज्ञ और हरियाणा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों के समर्थन और मदद के साथ नीति तैयार की गई थी। केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा तैयार की गयी नीति को कार्यान्वयन के लिए विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है। विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में सीआईआई की निदेशक प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, प्रो. पवन कुमार मौर्य, डॉ. संतोष सी.एच., प्रो. दिनेश चहल, डॉ. रेनू यादव एवं अनेक शिक्षकगण और विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित थे ।

Click Here for More Latest News