Latest News

हकेवि को जन जन तक पहुंचाएगा सीयूएच कैंपस मॉल

-विश्वविद्यालय की ब्रांडिंग वाले उत्पादों का ऑनलाइन स्टोर शुरू -कुलपति बोले विश्वविद्यालय सहभागियों के साथ-साथ आमजन तक पहुंचना है लक्ष्य

 

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ अब अपनी ब्रांडिंग वाले उत्पादों के साथ ऑनलाइन माध्यम से जन-जन तक पहुंचने जा रहा है। विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शोद्यार्थियों, शिक्षकों व कर्मचारियों सहित पूर्व विद्यार्थियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय ने अपने एक अनोखे प्रयास के माध्यम से आमजन तक पहुंचने की पहल की है। सीयूएच कैंपस मॉल नामक इस पहल के माध्यम से अब विश्वविद्यालय के नाम, लोगो व अन्य उपयोगी व उल्लेखनीय प्रयासों को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न उत्पाद ऑनलाइन स्टोर पर खरीदे जा सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस पहल को बेहद उपयोगी और आधुनिक समय की मांग बताया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सच्चे ब्रांड एम्बेडसर उसके विद्यार्थी, शोद्यार्थी, पूर्व विद्यार्थी व उनके अभिभावक होते हैं और हम सीयूएच कैंपस मॉल नामक इस प्रयास के माध्यम से अपनी पहचान को विभिन्न सहभागियों के साथ सांझेदारी विकसित कर जन-जन तक पहुंचाने जा रहे हैं ।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार कुमार ने वीरवार को कैंपस मॉल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंकुर के साथ ऑनलाइन माध्यम से ई-मर्चेंट स्टोर सीयूएच कैंपस मॉल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अवश्य ही विश्वविद्यालय के सहभागी इन उत्पादों के माध्यम से जन-जन तक हमारी पहुंच बनाने में मददगार साबित होंगे। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत ई-स्टोर की इस शुरूआत से विभिन्न उत्पादों के माध्यम से विश्वविद्यालय की पहचान कश्मीर से कन्याकुमारी तक के लोगों से करा सकेंगे। प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने कहा कि अवश्य ही इस काम में विश्वविद्यालय के असली ब्रांड एम्बेसडर यानी हमारे विद्यार्थी की भूमिका उल्लेखनीय रहेगी। यह उत्पाद विभिन्न सहभागियों को विश्वविद्यालय से निरंतर जुडे़ रहने का अवसर प्रदान करेंगे।

ऑनलाइन ई स्टोर सीयूएच कैंपस मॉल नामक इस प्रयास के विषय में निदेशक, आउटरीच कार्यक्रम डॉ. अजय पाल ने बताया कि इस ऑनलाइन स्टोर पर विश्वविद्यालय की ब्रांडिंग आधारित विभिन्न उत्पाद उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके लिए हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय व कैंपस मॉल के मध्य में एक समझौता किया गया है। जिसमें हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विश्वविद्यालय से परोक्ष या प्रत्यक्ष रूप में जुड़े किसी भी हितधारक के लिए विश्वविद्यालय के प्रतीक चिन्ह लगे हुए, प्रतिदिन के जीवन में उपयोग होने वाली वस्तुएं  जैसे, टीशर्ट, कॉफी मग, स्टेशनरी आइटम, जूट बैग आदिउपलब्ध हैं। इन उत्पादों को कोई भी www.cuh.campusmall.in पर लॉग इन कर खरीद सकता है और उपयोग कर सकता है। डॉ. अजय पाल ने कहा कि अवश्य ही इस प्रयास के माध्यम से विश्वविद्यालय की पहुंच जनसामान्य होगी और उसका लाभ विश्वविद्यालय व देशवासियों को प्राप्त होगा।

Click Here for More Latest News