Institutional Activities

हकेवि विद्यार्थियों ने किया जेबीएम ग्रुप का औद्योगिक भ्रमण

विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों के लिए किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक पक्षों को जानने-समझने में इस तरह के आयोजनों को महत्त्वपूर्ण बताया।

हरियाणा  :- हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के बी.वॉक रिटेल एंड लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को मल्टीनेशनल कंपनी जे.बी.एम. ग्रुप (एन.एम.पी.एल.) का औद्योगिक भ्रमण किया। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने सप्लाई चैन, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और औद्योगिक संभावनाओं को समझा। विद्यार्थियों के इस औद्योगिक भ्रमण में विशेषज्ञ के रूप में प्लांट के वाइस प्रेजिडेंट श्री पी.एस. खुराना व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों के लिए किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक पक्षों को जानने-समझने में इस तरह के आयोजनों को महत्त्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर भ्रमण के बाद विश्वविद्यालय पहुँचे विद्यार्थियों से मुलाकात के बाद विश्वविद्यालय की समकुलपति प्रो. सुषमा यादव ने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के समक्ष उपस्थित होने वाली भविष्य की चुनौतियों को समझने व उनसे निपटने में मददगार बताया। विद्यार्थियों के इस भ्रमण के दौरान कंपनी के प्लांट हेड संदीप एवं वरिष्ठ प्रबंधक विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को रोजगार से संबंधित अवसरों के बारे में विस्तार से बताया एवं प्लांट की औद्योगिक गतिविधियों से भी अवगत कराया। विश्वविद्यालय के सतत अध्ययन पीठ के अधिष्ठाता प्रो.पवन कुमार मौर्य ने कहा कि इस औद्योगिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मददगार होंगे। विभाग के समन्वयक डॉ. सुयश मिश्रा ने बताया कि विभाग समय-समय पर कौशल विकास की गतिविधियां आयोजित करता है। अवश्य ही इस औद्योगिक भ्रमण से भी प्रतिभागी विद्यार्थी लाभांवित हुए होंगे।

Click Here for More Institutional Activities