Latest News

गुजरात के प्री स्कूलों व आंगनवाड़ी केन्द्रों में 17 फरवरी से लौटेगी रौनक

दो साल बाद खुलेंगे प्री-स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्र

 

अहमदाबाद। गुजरात के प्री-स्कूलों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में 17 फरवरी से एक बार फिर रौनक लौटेगी। गुजरात के सभी प्री-स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्र 17 फरवरी से खुल जायेंगे। राज्य सरकार ने कोरोना मामलों की समीक्षा के बाद यह फैसला किया है। 
       

राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वाघानी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में कोविड-19 के हालात की समीक्षा करने के बाद यह फैसला किया। वाघानी ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि 17 फरवरी से आंगनबाड़ी और प्री-स्कूल पूर्व में जारी एसओपी का पालन करते हुए अपने परिसर में पढाई शुरू कर सकते हैं। आंगनवाड़ी से जुड़े अधिकारियों और प्री-स्कूलों के मालिकों को पढाई फिर से शुरू करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करने की जरूरत है। मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में प्री-स्कूल बंद होने के कारण बच्चों को शिक्षा का काफी नुकसान हुआ है, इसलिए सरकार एक कार्ययोजना तैयार कर रही है ताकि प्री-स्कूल शिक्षा नहीं हासिल करने वाले बच्चे भी कक्षा एक में प्रवेश ले सकें।       

Click Here for More Latest News