Institutional Activities

हकेवि में विद्यार्थियों के लिए चार सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ

:- 27 जून से 27 जुलाई, 2022 तक चार सप्ताह का ग्रीष्मकालीन पुस्तकालय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा चार सप्ताह का ग्रीष्मकालीन पुस्तकालय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम), अहमदाबाद; भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर), कोलकत्ता; अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली व डॉ. राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ के सहयोग से एम.लिब. के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से विद्यार्थियों को पुस्तकालयों के व्यावहारिक ज्ञान को जानने-समझने में मदद मिलेगी।

विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 27 जून से 27 जुलाई, 2022 तक चार सप्ताह का ग्रीष्मकालीन पुस्तकालय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आईआईएम अहमदाबाद के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. बांका बिहारी चंद, श्री मल्लिकार्जुन डोरा, श्री एम. इलियाराजा, सुश्री आशा देसाई, श्री विरल कुमार नविक विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित हो रहे हैं। प्रो. गुप्ता ने बताया कि श्री मल्लिकार्जुन डोरा ने विक्रम साराभाई पुस्तकालय, आईआईएम, अहमदाबाद की केस स्टडी के माध्यम से पुस्तकालय की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने पुस्तकालय संग्रह, वीएसएल आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। इसी क्रम में डॉ. बांका बिहारी चंद ने कौशल विकास के महत्त्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया और बताया कि कौशल विकास के माध्यम से किस प्रकार से सफल पेशेवर बनने में मदद मिलती है।

Click Here for More Institutional Activities