Institutional Activities

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू हुआ इलेक्ट्रिक व्हिकल चार्जिंग स्टेशन

-कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने किया उद्घाटन----सोलर एनर्जी पर संचालित जिले का अपनी तरह का पहला चार्जिंग स्टेशन-----बेहद सस्ते दामों पर मिलेगी सुविधा

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में इलेक्ट्रिक व्हिकल चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार

 

महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में जिले का अपनी तरह का पहला सौर ऊर्जा से संचालित इलेक्ट्रिक व्हिकल (ईवी) चार्जिंग स्टेशन शुरू किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), नई दिल्ली के द्वारा प्रदान स्टार्टआप ग्रांट के अंतर्गत स्थापित इस चार्जिंग स्टेशन पर एक समय में तीन वाहन चार्ज किए जा सकते हैं। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने शुक्रवार को इस स्टेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि महेंद्रगढ़ व इसक आसपास के इलाकों में उपलब्ध इलेक्ट्रिक व्हिकल्स के लिए आवश्यक चार्जिंग की यह सुविधा विश्वविद्यालय में आज से ही उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति विश्वविद्यालय परिसर में उपलब्ध इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। इतना ही नहीं कुलपति ने इस सुविधा के अंतर्गत उपलब्ध होने वाली ऊर्जा के प्रति यूनिट खर्च के संबंध में कहा कि यह बाजार की अपेक्षा काफी सस्ता है।

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. राजेश कुमार दुबे ने बताया कि यह स्टेशन पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर केंद्रित है और संभवतः यह जिले का अपनी तरह का पहला सोलर एनर्जी पर केंद्रित चार्जिंग स्टेशन है। यूजीसी की स्टार्टअप ग्रांट के अंतर्गत मिले ‘सोलर बेस्ड चार्जिंग स्टेशन ऑफ इलेक्ट्रिक व्हिकल्स फॉर सीयूएच कैम्पस‘ प्रोजेक्ट की प्रमुख इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग मेंसहायक आचार्य डॉ. कल्पना चौहान ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से विद्यार्थी व शोधार्थी लाभांवित होंगे। डॉ. कल्पना चौहान व शोध सहयोगी रजत यादव ने बताया कि यह चार्जिंग प्वाइंट पूरी तरह से ईवी फास्ट ऐप के माध्यम से कार्य करेगा। कोई भी इच्छुक इस ऐप की मदद से इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से ही चार्जिंग स्टेशन पर चार्जिंग की सुविधा और उसके एवज में होने वाला भुगतान संभव होगा। कोई भी इच्छुक विश्वविद्यालय आकर इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। जहां तक प्रति यूनिट आने वाले खर्च की बात है तो विश्वविद्यालय में 7 रूपए 50 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा। विश्वविद्यालय में ईवी चार्जिंग स्टेशन के उद्घाटन के अवसर पर प्रो. अजय बंसल, प्रो. विकास गर्ग, प्रो. फूल सिंह, प्रो. कल्पना चौहान, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. मुनीश मानस, डॉ. मुरली, डॉ. सुमित, शोधार्थी पूनम शर्मा सहित शिक्षक, विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

Click Here for More Institutional Activities