Exams / Admission

DU SOL ने छह जॉब ऑरीएंटेड कोर्स शुरू किए

प्रवेश प्रक्रिया की आख़री तारीख़ 31/10/2022

राधा प्रिया

नई दिल्ली: DU-SOL द्वारा छह नए जॉब ऑरीएंटेड UG/PG कोर्स शुरू किए गए (BBA(FIA), BMS, B.A(H) Eco., BLISc, MLISc और MBA)
दिल्ली विश्वविध्यालय द्वारा दिए इन प्रोग्रामों की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 05/10/2022 से शुरू कर दिये गये हैं .
 
दिल्ली विश्वविश्यालय के अनुसार, UG प्रोग्रामों में प्रवेश केवल कक्षा 12वीं के परिणाम के आधार पर होगा, CUET स्कोर लागू नहीं किया जाएगा, इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने आवश्यक स्ट्रीम से कक्षा 12वीं या ग्रेजूएशन की डिग्री पूरी कर ली है, वे DU-SOL प्रवेश 2022 प्रक्रिया के तहत दिए कोर्स के लिए https://sol.du.ac.in पर जाकर रेजिस्ट्रेशन कर सकते है। 
 
प्रवेश प्रक्रिया की आख़री तारीख़ 31/10/2022 तय की गई है।
 
इनमें से किसी भी कोर्स के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। प्रवेश सीटों के लिए उम्मीदवारों का चयन योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। 
 
प्रवेश प्रक्रिया रेजिस्ट्रेशन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार SOL/COL की ऑफ़िशल वेब्सायट https://col.di.ac.inhttps://sol.du.ac.in पर जाकर कर रेजिस्ट्रेशन कर सकते है। 
एलिजबिलिटी और अन्य मानदंडो से सम्बंधित नोटिस ऊपर दी वेब्सायट पर उपलब्ध किए गए है।

Click Here for More Exams / Admission