Latest News

डीयू में अंतरराष्ट्रीय व्यख्यान सीरिज के तहत हुआ व्यख्यान

दक्षिण सूडान के क्रमागत विकास विषय पर हुआ व्याख्यान

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष और जी20 प्रेसीडेंसी सेलिब्रेशन के तहत अफ्रीकन अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्याख्यान सीरीज़ के तहत    'दक्षिण सूडान के क्रमगत विकास' विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया।कार्यक्रम के संयोजक अफ़्रीकी अध्ययन विभागाध्यक्ष प्रो गजेंद्र सिंह ने मुख्य वक्ता दक्षिणी सूडान के राष्ट्रीय असेंबली सदस्य एटम गारंग डेग का स्वागत किया।उन्होंने अपने वक्तव्य में अपने देश के बदलावों और उच्च शिक्षा को रेखांकित किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो चंद्रशेखर, चेयरमैन,अंतरराष्ट्रीय सम्बंध,दिल्ली विश्विद्यालय थे । वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सीमा बावा डीन, सोशल सोशल साइंसेस ने किया।सतत अध्ययन विभागाध्यक्ष प्रो राजेश ने सबका आभार व्यक्त किया।इस व्याख्यान में लगभग 100 से ज़्यादा की संख्या में विश्विद्यालय और कॉलेजों के प्रोफ़ेसर,शोधार्थी और छात्र मौजूद रहे।

Click Here for More Latest News