Latest News

दिल्ली सरकार की असफलता बनी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों की परेशानी का कारण

श्री जैन ने दिल्ली सरकार से अपील के साथ-साथ चेतावनी भी दी है कि यदि सरकार ने स्कूलों को बुधवार से खोलने का आदेश नहीं दिया तो संस्था मुख्यमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।



नई दिल्ली: दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर सी जैन ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को मंगलवार तक बंद करने का आदेश देकर प्राइमरी कक्षा के बच्चों की शिक्षा में बाधा डालने का प्रयास किया है।

दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर सी जैन ने कहा है कि दिल्ली सरकार दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने में पूरी तरह से असफल सिद्ध हुई जिसके कारण प्राइमरी के बच्चों को घर बैठने को मजबूर होना पड़ा । उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार से अपील की है के स्कूलों की छुट्टी करने के बजाए प्रदूषण को नियंत्रित करने का प्रयास करें । या फिर बच्चों के स्कूल के समय में कमी की जा सकती है ताकि बच्चों की शिक्षा बाधित ना हो। सरकार को पता होना चाहिए कि छुट्टी के बाद भी बच्चे घर पर ना रहकर गलियों में खेलते हैं पार्कों में खेलते हैं जहां उन्हें प्रदूषण का अधिक सामना करना पड़ता है। श्री जैन ने दिल्ली सरकार से अपील के साथ-साथ चेतावनी भी दी है कि यदि सरकार ने स्कूलों को बुधवार से खोलने का आदेश नहीं दिया तो संस्था मुख्यमंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।

Click Here for More Latest News