Institutional Activities

टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में नवांगतुक छात्र छात्राओं के लिए सात दिवसीय दीक्षारम्भ 2023 24 संपन्न

टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में सात दिवसीय ओरिएंटशन (दीक्षारम्भ) प्रोग्राम 2023-24 का भव्य समापन

 

नई दिल्ली। टेक्निया इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज में सात दिवसीय ओरिएंटशन (दीक्षारम्भ) प्रोग्राम 2023-24 का भव्य समापन हुआ।12 सितम्बर से 19 सितम्बर 2023 तक चलने वाले इस दीक्षारम्भ के पहले दिनइंस्टीट्यूट की वाईस चेयरपर्सन डॉ संध्या बिंदल, डायरेक्टर प्रो अजय कुमार, देवू के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं विशिष्ट अतिथि श्री एच यस भाटिया, कॉर्पोरेट स्पीकर एवं एमिनेंट पर्सन श्री सुनील केशवानी, डीन अकादमिक प्रो एम एन झा और डीन डेवलपमेंट प्रो जगवीर ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की। इस कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के सभी विभागाध्यक्षों और संकाय सदस्यों द्वारा के द्वारा नए सत्र के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।इंस्टीट्यूट की वाईस चेयरपर्सन डॉ संध्या बिंदल ने नए सत्र में आने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि इस दीक्षारम्भ प्रोग्राम से विद्यार्थी अपने विभाग और इंस्टीट्यूट को समझेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इंस्टीट्यूट का फोकस कौशल विकास पर है। इंस्टीट्यूट में निश्चित ही आपके सपने साकार होंगे और आप अपने जीवन में अच्छे प्रोफेशनल बनेंगे।

सात दिवसीय ओरिएंटशन (दीक्षारम्भ) प्रोग्राम में प्रत्येक दिन सांयकालीन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। स्टूडेंट्स को जहां फिजीकल एक्टिविटी में योगा और जुम्बा कराया गया। छात्रों के बीच मानवीय मूल्यों की समझ विकसित करने के लिए विशेषज्ञों के साथ संवाद सत्र का आयोजन किया गया, तो वहीं यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज सिखाने के लिए ‘गांधी’, ‘निल बट्टे सन्नाटा’ और कई शॉर्ट फिल्में दिखाई गयी। संस्थान ने दीक्षारम्भ का स्वरुप इस तरह से तैयार किया था कि जिससे स्टूडेंट्स में न केवल अकादमिक के साथ ह्यूमन वैल्यूज स्ट्रॉन्ग होंगी, बल्कि डांस, ड्रामा, म्यूजिक, फोटोग्राफी और स्पोट्र्स में उनका इंटे्रस्ट भी सामने आ सके।

Click Here for More Institutional Activities