
नई दिल्ली।दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध श्री अरबिंदो कॉलेज के हिन्दी विभाग के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए उनके जूनियर विद्यार्थियों ने आज अपनी शानदार विदाई समारोह को स्मृति दिवस -- 2023 के रूप में मनाया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलेज प्राचार्य प्रो. विपिन कुमार अग्रवाल , अध्यक्षता विभाग प्रभारी डॉ.हंसराज सुमन ने की । प्राचार्य व विभाग प्रभारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इस कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी ऑनर्स कर रहे अंतिम वर्ष के सभी विद्यार्थियों के साथ ही उनके जूनियर छात्र- छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और बड़े धूमधाम से यह दिवस मनाया। पारम्परिक रूप से मनाये जाने वाले फेयरवेल की जगह यह थोड़ा हटकर था। जिसमें विदाई करने की जगह सीनियर्स जूनियर्स ने अपने एक साथ बिताये दिनों की स्मृतियों को साझा किया। जिसके अंतर्गत नृत्य, लोक गीत शास्त्रीय संगीत,नाटिकाएं, प्रहसन, फैशन शो, मिमिकरी आदि अनेक दिलचस्प कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विपिन कुमार अग्रवाल ने कॉलेज छोड़कर जा रहे विद्यार्थियों को सम्बोधित किया और उनके द्वारा प्राप्त उपलब्धियों के लिए उनकी प्रशंशा की एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में स्वयंसेवी रूप से कार्य करने वाले सर्वाधिक विद्यार्थी हिन्दी विभाग से हैं यह अत्यंत गर्व की बात है। इससे पता चलता है कि हिन्दी विभाग के विद्यार्थी देश और समाज के प्रति कितना संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि यही संस्कार आगे ले जाते हैं। हिन्दी में सम्भावनाओं पर उन्होंने कहा कि अब समय बदल गया है अब हिन्दी विषय पढ़कर आप किसी भी बड़ी जगह जा सकते हैं। साथ ही सरकार द्वारा लागू नई शिक्षा नीति में भारतीय भाषाओं को बाढ़वा देने के चलते अब तस्वीर बिल्कुल बदल जाएगी। अब मातृ भाषाओं की उपेक्षा नहीं होगी और भाषाओं का एक बड़ा जॉब मार्केट उत्पन्न होगा।
अध्यक्षता कर रहे विभाग प्रभारी डॉ हंसराज सुमन ने छात्रों को उनकी वर्ष भर की उपलब्धियों के लिए प्रमाण- पत्र प्रदान किए और उनके भविष्य के लिए रोजगार के अवसरों के बारे में सूत्र बताये। डॉ.सुमन ने अपने सम्बोधन में कहा की आज हमारे विभाग के विद्यर्थी अनेक सफलताएं प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के कई विद्यार्थियों ने इस सत्र में जेआरएफ और नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है, कई विद्यार्थियों का चयन विश्वविद्यालय के विभाग के साथ ही देश की अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में हो रहा है एवं सरकारी, कॉर्पोरेट आदि में नौकरीया प्राप्त कर रहे हैं। खेलों में भी उनके अच्छे प्रदर्शन हो रहे हैं। इसका श्रेय उन्होने विभाग के शिक्षकों को देते हुए उनकी सराहना की।
डॉ . सुमन ने विभाग की साहित्यिक संस्था नवोन्मेष साहित्य सभा को संचालित करने एवं समय - समय पर साहित्यिक चर्चाओं परिचर्चाओं, संगोष्ठीयों को आयोजित करने और पूरे कॉलेज में एक साहित्यिक परिवेश निर्मित करने वाले छात्रों को उन्होंने विशेष बधाई दी। नवोन्मेष साहित्यिक सभा की अध्यक्ष और राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत देश भर से चुनिंदा छात्रों में चयनित द्वितीय वर्ष की छात्रा ललिता रावत की उपलब्धि पर प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि आज हमारे बच्चे आत्मविश्वास से भरे हैं उनमें कुछ कर गुजरने की ललक भी है। विभाग के साथ ही वे कॉलेज और देश सबका मान बढ़ा रहे हैं।
इस स्मृति दिवस समारोह में विभाग के सभी शिक्षक जिसमें डॉ.प्रदीप कुमार सिंह , डॉ. मीनाक्षी , डॉ. दीनदयाल , डॉ.दीपा , डॉ. जानकी निषाद , सुश्री रुचि शर्मा , श्री अभिनव प्रकाश , श्री बालेन्द्र व डॉ.शिवमंगल भी मौजूद रहे। सभी ने विद्यार्थीयों से बात चीत की और भविष्य में अपने संस्थान से जुड़े रहने का आह्वान किया। अंत में तृतीय वर्ष के छात्रों ने अपने विभाग के सभी शिक्षकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
Click Here for More Institutional Activities