Institutional Activities

पंडित साजन मिश्रा व स्वरांश मिश्रा की यादगार प्रस्तुति

कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापिकाओं के साथ साथ विभिन्न कॉलेजो से आये संगीत प्रेमियों का पंडित स्वरांश मिश्रा ने अपने गायन से दिल जीत लिया।

 

 

नई दिल्ली, 27 मार्च 2023: 'स्पीक मैके',दौलत राम कॉलेज ने भव्य शास्त्रीय संगीत समारोह की मेजबानी की। पद्म भूषित पंडित साजन मिश्रा और पंडित स्वरांश मिश्रा ने अपने गायन से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। दुनिया भर में पंडित साजन मिश्रा की रचनात्मकता और कला में योगदान ने उन्हें व्यापक पहचान दिलाई है। एक प्रतिभाशाली शास्त्रीय संगीतकार और गीतकार, स्वरांश इस वंश की 7वीं पीढ़ी हैं। यह घराना 400 साल पुराना है ।

पंडित राजन मिश्रा और पंडित साजन मिश्रा की जुगलबंदी दुनिया मे मशहूर रहा है। विगत वर्ष कोरोना मे पंडित राजन मिश्रा का निधन हो गया था। तब से पंडित साजन मिश्रा अपने पुत्र स्वरांश मिश्रा के साथ ही गायन करते हैं। धार्मिक रूप से राग की शुद्धता का पालन और दुर्लभ संवेदनशीलता का उपहार इन्हे विरासत मे मिला है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में विविध रागों और बन्दिशों की भावपूर्ण प्रस्तुति के साथ पंडित साजन मिश्रा ने अपने संगीत यात्रा से जुड़े कई रोचक और प्रेरक संस्मरण साझा किया। 

कार्यक्रम मे कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर सविता राय , सह प्रचार्या प्रोफेसर सरिता नंदा , कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता, साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष एवं हिंदी विभागाध्यक्ष , (दिल्ली विश्वविद्यालय) प्रोफेसर कुमुद शर्मा एवं कॉलेज के वरिष्ठ अध्यापिकाओं के साथ साथ विभिन्न कॉलेजो से आये संगीत प्रेमियों ने भाग लिया। 
धन्यवादज्ञापन  दौलत राम कॉलेज  'स्पीक मैके', सोसाइटी की संयोजिका डॉ सोनिका शर्मा ने दिया।

Click Here for More Institutional Activities