Institutional Activities

हकेवि के विद्यार्थियों ने किया औद्योगिक भ्रमण

:- प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थियों ने किया जापानी कम्पनी का भ्रमण

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने ओजेआई इंडिया पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड, नीमराना का औद्योगिक भ्रमण किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि इस तरह के औद्योगिक भ्रमण क्षेत्र के व्यावहारिक ज्ञान में वृद्धि के लिए आवश्यक है और इससे क्षेत्र में हो रहे नवाचार को जानने-समझने का अवसर मिलता है। 

विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता व प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. फूल सिंह ने प्रिंटिंग और पैकेजिंग के महत्त्व से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान समय में बिना अच्छी पैकेजिंग के किसी भी वस्तु के व्यवसाय की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस औद्योगिक भ्रमण की अध्यक्षता सहायक आचार्य व प्रभारी संदीप बूरा तथा सहायक आचार्य निशान सिंह ने की। उन्होंने बताया कि प्रिटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी विभाग विद्यार्थियों के लिए समय-समय इस तरह के औद्योगिक भ्रमण, कार्यशालाएँ एवं तकनीकी यात्राएं आयोजित करता रहता है। 

इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान ओजेआई इंडिया पैकेजिंग प्रा. लिमिटेड के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक योशुकु फुजीवारा, सीएमओ रूचि असाई, मानव संसाधन प्रमुख जितेंद्र कुमार, एएम डिजाइन कुलदीप, सतीश वर्मा व सेल्स एवं मार्केटिंग के अनुज उपस्थित रहे। उन्होंने भविष्य में भी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए इस तरह के औद्योगिक भ्रमण के साथ रोजगार उपलब्ध करवाने का भी आश्वासन दिया।

इस औद्योगिक यात्रा में विभाग के शिक्षक अनिल कुंडु, शम्मी मेहरा व तरूण सिंह ने विभाग के विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Click Here for More Institutional Activities