
महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के गणित विभाग द्वारा विभाग में फ्रेशर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम क्रमशः इंटीग्रेटेड बी.एससी.- एम.एससी. गणित के द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम वर्ष के विद्यार्थियों तथा एम.एससी. गणित के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा 2025 बैच के स्वागत हेतु आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ बेसिक साइंसेज़ के डीन प्रो. राजेश कुमार गुप्ता ने अपने उद्बोधन से फ्रेशर्स का स्वागत किया। वहीं गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार यादव ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर इंटीग्रेटेड बी.एससी.-एम.एससी. गणित के विद्यार्थियों सुहानी, रितिका, अमन, कुनाल, अंजलि एवं कस्तूरी, मोनू, सानिया, मन्नत, निशा, ज्योति, पूजा, निशा, मंजीत, दिव्या, कशिश, नंदिनी, तिशा एवं रीचा ने नृत्य, गीत, कविता आदि के प्रस्तुत किए। इस अवसर विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों व प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर फ्रेशर 2025-देवेंद्र (प्रथम वर्ष, इंटीग्रेटेड बी.एससी.-एम.एससी.) एवं सुमित नौटियाल (प्रथम वर्ष, एम.एससी.); मिस फ्रेशर 2025- धुलेश्वरी यादव (प्रथम वर्ष, इंटीग्रेटेड बी.एससी.-एम.एससी.) एवं किरण यादव (प्रथम वर्ष, एम.एससी.); बेस्ट परफॉर्मर दृ अमन एवं रितिका (प्रथम वर्ष, इंटीग्रेटेड बी.एससी.-एम.एससी.); द परफॉर्मर - प्रकाश (प्रथम वर्ष, एम.एससी.) तथा द गोल्डन रेशियो- कोमल (प्रथम वर्ष, एम.एससी.) का चयन रहा।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें संकाय सदस्यों द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थी आयोजन समन्वयक प्रो. जितेंद्र कुमार एवं डॉ. शाहजहां ने वरिष्ठ विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और नवागंतुक विद्यार्थियों को भविष्य में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ. अरुण काजला, डॉ. पवन कुमार, डॉ. जगजीत, डॉ. प्रियंका, डॉ. पिंकी नारवाल, डॉ. अर्चना टोबारिया सहित विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।
Click Here for More Institutional Activities