
महेंद्रगढ़ :हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के वाणिज्य विभाग ने ‘कोना कोना शिक्षा‘ विषयक दो दिवसीय वित्तीय साक्षरता पहल का बुधवार को समापन हो गया। दो दिवसीय यह कार्यक्रम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की शैक्षिक इकाई राष्ट्रीय प्रतिभूति बाज़ार संस्थान (एनआईएसएम) के सहयोग से आयोजित किया गया। आयोजन में वाणिज्य, अर्थशास्त्र और प्रबंधन अध्ययन विभाग लगभग 100 विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में विशेषज्ञ वक्ता सेबी के प्रतिभूति बाजार प्रशिक्षक डॉ. अरुण पूनिया ने वित्तीय साक्षरता के प्रमुख क्षेत्रों पर दो सत्र प्रस्तुत किए।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार की प्रेरणा व मार्गदर्शन से आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन व्यवसाय एवं प्रबंधन अध्ययन पीठ के अधिष्ठाता प्रो. रंजन अनेजा तथा वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. सुशीला कुमारी सोरिया के सहयोग में किया गया, जिसमें विभाग के सभी शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम के पहले दिन विद्यार्थियों को बचत का महत्व, निवेश की योजना तथा जोखिम प्रबंधन जैसी बुनियादी वित्तीय अवधारणाओं से अवगत कराया गया। दूसरे दिन प्राथमिक एवं द्वितीयक बाज़ार, म्यूचुअल फंड और विभिन्न प्रकार के वित्तीय जोखिमों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का समापन प्रश्न-उत्तर और फीडबैक सत्र के साथ हुआ। जिसने विद्यार्थियों को सक्रिय भागीदारी और चिंतनशील अधिगम का अवसर प्रदान किया। विद्यार्थियों ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से उन्हे वित्तीय जागरूकता की जानकारी मिली। साथ ही उन्हें प्रतिभूति बाजार में करियर की संभावनाओं को तलाशने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रो. सुशीला कुमारी सोरिया ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी रही, क्योंकि इसने न केवल उनके वित्तीय ज्ञान को बढ़ाया बल्कि उन्हें भविष्य के व्यावसायिक और व्यक्तिगत निर्णयों हेतु आवश्यक कौशल से भी संपन्न बनाया। इस कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक प्रो. सुमन दहिया, प्रो. राजेंद्र प्रसाद मीना, डॉ भूषण, डॉ रविंदर कौर भी उपस्थित रहे।
Click Here for More Institutional Activities