Latest News

बिहार बोर्ड: बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी

81.04 प्रतिशत छात्र हुए पास



 स्मृति कुमारी

पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजे घोषित किए। छात्र अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है । जानकारी के अनुसार टॉप 5 में कुल 21 छात्र शामिल है ।

राज्य में मो. रुमान अशरफ, 489 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उनके 97.8 परसेंट आए हैं. जबकि नम्रता कुमारी, भोजपुर और ज्ञानी अनुपमा, औरंगाबाद की छात्रा को 486, यानी 97.2% अंकों के साथ सेकेंड स्थान पर हैं.., संजू कुमारी, भावना कुमारी और जैतरत कुमार पंडित को संयुक्त रूप से 484 अंकों के साथ तृतीय स्थान मिला है.
परीक्षा में कुल 16.10 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे। इनमें से 8.19 लाख छात्राएं और 7.90 लाख छात्र हैं। सफल होने वाले छात्रों में 6.61 लाख छात्राएं और 6.43 लाख छात्र हैं।
BSEB Patna की साइट क्रैश होने पर आप आफलाइन तरीके से भी रिजल्ट जान सकते हैं। इसके लिए आपको मैसेज बाॅक्स में BIHAR10 और अपना रोल नंबर लिखना होगा और इसे 56263 पर सेंड करना होगा, मैसेज भेजने के कुछ देर के भीतर ही रिजल्ट आपके इनबाॅक्स में आ जाएगा ।

Click Here for More Latest News