Institutional Activities

Bharatanatyam Dancer Srishti Sanjay awarded with Arangetram

डॉ तृप्ति ने भारतनाट्यम अरंगेत्रम सम्मान से पुरुस्कृत किया।

नई दिल्ली: 23 अप्रैल। निश्चिंतम डांस एंड म्यूजिक एकाडमी के तत्वावधान में आचार्या डॉ. तृप्ति कालरा की शिष्या सृष्टि संजय  "भारतनाट्यम अरंगेत्रम"  ने दस वर्षों के प्रशिक्षण उपरांत त्रिवेणी कला संगम सभागार में अपनी पहली सार्वजनिक नृत्य प्रस्तुति  करते हुए खूब तालियां बटोरी।  उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. एन निशा रानी, प्रधानाचार्या अलका सिंह, हरमीत सिंह कालरा,पवन जैन तथा विशिष्ट अतिथि एस. एस. डोगरा,  संजय मिश्रा सहित
सैकड़ों नृत्य-संगीत प्रेमियों ने  शिरकत की। इस शुभ अवसर पर  डॉ तृप्ति ने नृत्यांगना सृष्टि के माता-पिता संजय-शांति की उपस्थिति में गणमान्य अतिथियों संग मिलकर  गुरु-शिष्या परंपरा तहत भारतनाट्यम अरंगेत्रम सम्मान से पुरुस्कृत किया। सिद्धार्थ के धन्यवाद ज्ञापन  के साथ ही क्लासिकल डांस भारतनाट्यम पर आधारित सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ। जबकि समस्त कार्यक्रम का मंच संचालन अरूणिमा राज ने बखूबी किया।

Click Here for More Institutional Activities