हरियाणा: हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड, पंचकुला द्वारा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के प्रोफेसर मूलचंद शर्मा सभागार में जैव विविधता प्रबंधन समितियों के प्रशिक्षण एवं क्षमतावर्धन के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार की तथा जिला महेंद्रगढ़ के उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महेंद्रगढ़ जिले के कनीना एवं महेंद्रगढ़ ब्लॉक के लगभग 30 बीएमसी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का संचालन हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं हरित परिसर स्वच्छ परिसर क्लब के समन्वयक प्रो. सुरेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में जिला उपायुक्त ने जैव विविधता पर विस्तृत व्याख्यान दिया तथा लोगो से जैव विविधता संरक्षण का आह्वान किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने जैव विविधता के महत्त्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में एचएसबीबी के वैज्ञानिक अधिकारी श्रीप्रकाश मेहता, जागरूकता अधिकारी डॉ. अनुराधा, क्षेत्रीय समन्वयक अमरेंद्र राव, जिला समन्वयक देशराज शर्मा, तकनीकी सहायता समूह (एनएच कंसलटिंग, नई दिल्ली) के चैनाराम जाट ने बीएमसी, पीबीआर व एचएसबीबी के कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में जैव विविधता प्रबंधन समिति के 180 सदस्य, वन विभाग जिला अधिकारी रोहताश सिंह, डॉ. आर.एन. यादव सहित विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, वन विभाग, कृषि विभाग, बागवानी विभाग एवं अन्य विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Click Here for More Institutional Activities