Latest News

अरबिंदो कॉलेज के गैर शैक्षणिक संविदा कर्मचारियों में खुशी का माहौल

अरबिंदो कॉलेज अपने संविदा कर्मचारियों को चिकित्सा , स्वास्थ्य पहचान पत्र / कार्ड अगले सप्ताह जारी करेगा।

 

नई दिल्ली, 31 मार्च 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री अरबिंदो कॉलेज  अपने यहाँ कार्यरत्त गैर -शैक्षणिक संविदा कर्मचारियों को चिकित्सा , स्वास्थ्य पहचान पत्र  अगले सप्ताह जारी कर देगा । चिकित्सा व स्वास्थ्य पहचान पत्रों को बनने के लिए कॉलेज आदेश दे चुका है। इससे पहले इन संविदा कर्मचारियों को यह सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं । यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विपिन अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया है कि संविदा कर्मचारियों को चिकित्सा , स्वास्थ्य पहचान पत्र प्रदान करने वाला श्री अरबिंदो कॉलेज पहला कॉलेज है। इस पहचान पत्र के माध्यम से  संविदा कर्मचारी डीयू द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब विश्वविद्यालय के पैनल के हॉस्पिटलों में सीएचएस मूल्य पर अपना व अपने आश्रितों का इलाज करा सकेंगें। चिकित्सा व स्वास्थ्य पहचान कार्ड मिलने की सूचना से कॉलेज के गैर- शैक्षणिक संविदा कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। 

बता दें कि पिछले एक दशक से कॉलेजों में कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति नहीं हो रही है बल्कि उसके स्थान पर संविदा आधार पर कर्मचारियों को रखा जा रहा है । इस समय डीयू के कॉलेजों में 50 फीसदी व कुछ कॉलेजों में उससे अधिक गैर -शैक्षणिक कर्मचारी  संविदा पर कार्यरत्त है। इन कर्मचारियों को चिकित्सा व स्वास्थ्य संबंधी कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं लेकिन अब उन्हें इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा । दिल्ली विश्वविद्यालय में इस समय 5000 से अधिक गैर -शैक्षणिक संविदा कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। इनकी स्थायी नियुक्ति के लिए 30 से अधिक कॉलेजों ने रोस्टर रजिस्टर पास कराकर पदों को विज्ञापित कर दिया है लेकिन ऑफिसिएटिंग प्रिंसिपलों के कारण भी नियुक्ति की प्रक्रिया अवरुद्ध है।

कॉलेज के मीडिया संयोजक डॉ.हंसराज सुमन  ने बताया है कि कॉलेज में कार्यरत्त संविदा कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी हितों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने एक अधिसूचना फरवरी माह में जारी की थीं जिसके अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपने अधिकृत पैनलबद्ध अस्पतालों , डायग्नोस्टिक सेंटर , प्रयोगशालाओं और अधिकृत मेडिकल अटेंडेंट की चिकित्सा सुविधाओं का लाभ सभी कार्यरत्त गैर - शैक्षणिक संविदा कर्मचारियों को देने का निर्णय लिया है । उन्होंने बताया है कि इसके लिए विश्वविद्यालय में कार्यरत्त सभी गैर- शैक्षणिक संविदा कर्मचारियों को उनकी अनुबंधित अवधि के आधार पर नवीनीकरण के प्रावधान के साथ संबंधित के आवेदन के पश्चात जारी किया जाएगा। 

उन्होंने यह भी बताया है कि संविदा कर्मचारी अपने और उनके ऊपर आश्रित परिवार के सदस्य सीजीएचएस दरों के अनुसार सूचीबद्ध अस्पतालों , डायग्नोस्टिक सेंटर , प्रयोगशाला और अधिकृत मेडिकल अटेंडेंट से नगद भुगतान के आधार पर परामर्श /ओपीडी एवं उपचार की चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं । इतना ही नहीं उपचार के लिए सभी चिकित्सा व्यय अर्थात परामर्श / ओपीडी डायग्नोस्टिक , पैथोलॉजी , रेडियोलॉजी , प्रक्रियाएं और ओपीडी शुल्क आदि संबंधित संविदा कर्मचारियों द्वारा स्वंय वहन किए जाएंगे। विश्वविद्यालय किसी भी प्रकार के बिलों के भुगतान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के द्वारा किसी भी प्रकार के बिलों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा अनुबंध के आधार पर कार्यरत्त गैर - शैक्षणिक संविदा कर्मचारियों को नहीं दी जाएगी।

Click Here for More Latest News