Latest News

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंसानी विवेक की जगह नहीं ले सकती

मैनेजमेंट गुरु और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अभिषेक मिश्रा ने KCCILHE दीक्षांत में छात्रों को बताए सफलता के सही मायने


 

ग्रेटर नोएडा । हर क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते दखल और भविष्य में इससे पैदा होने वाली बेरोजगारी की आशंकाओं के बीच यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और मैनेजमेंट स्कॉलर अभिषेक मिश्रा ने कहा है कि कृत्रिम बुद्धि कभी इंसानी विवेक की जगह नहीं ले पाएगी और मेधावी लोगों के लिए यह कभी भी चुनौती नहीं बन सकेगी.
 
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट में पीएचडी के बाद आईआईएम अहमदाबाद में प्रोफेसर का पद छोड़कर राजनीति में प्रवेश करने वाले मिश्रा ने ग्रेटर नोएडा स्थित केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन (KCCILHE) में शनिवार को वर्ष 2018 बैच के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने बताया कि आज ढेर सारे ऐप्स हैं, जो किसी भी भाषाविद् से बेहतर भाषण और लेख लिख सकते हैं, लेकिन वे इंसानी बुद्धिमत्ता और विवेक का स्थान कभी नहीं ले सकते. आपको कब, कहां, क्या करना है, इसका बेहतर औचित्य तय करने की क्षमता सिर्फ इंसानी दिमाग में है. मिश्रा ने छात्रों को सलाह दी कि वे करियर की दौड़ में परिवार और रिश्तों को भी उतनी ही तरजीह दें, क्योंकि कोई भी सफलता और कमाई गई दौलत प्यार की जगह नहीं ले सकती.
 
सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (SIAM)  के कार्यकारी निदेशक डॉ. संदीप गर्ग और लॉन्चस्पेस के सीईओ दीपक भारद्वाज ने छात्रों को मोबाइल और गूगल आधारित ज्ञान के बजाय किताबों और समाचार पत्रों पर निर्भरता बढ़ाने की सलाह दी. भारद्वाज ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निश्चित तौर पर आने वाली पीढ़ी के लिए चुनौती होगी और मार्केट में वही टिक पाएगा, जिसमें कुछ अलग करने का माद्दा होगा.
 
केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन के चेयरमैन श्री दीपक गुप्ता और डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) भावना अग्रवाल ने उतीर्ण विद्यार्थियों और अतिथियों का स्वागत किया और उद्योग व शैक्षणिक जगत से आए गणमान्य लोगों से उनका परिचय कराया. बीबीए, बीसीए, बीकॉम और बीजेएमसी कोर्स पूरा करने वाले 100 से ज्यादा छात्रों को उपाधि प्रदान की गई, जबकि चार मेधावी छात्रों को स्वर्ण स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया.
 
संस्थान की डायरेक्टर प्रो. (डॉ.) भावना अग्रवाल ने विद्यार्थियों को दीक्षांत शपथ दिलाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कर्तव्यनिष्ठा से जुड़ी प्रेरक बातें बताईं. डॉ. अग्रवाल ने कहा कि संस्थान ने बहुत कम समय में ही बेहतर ढांचागत सुविधाओं और इंडस्ट्री ओरिएंटेड शिक्षण शैली के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है, जिससे छात्रों और पाठ्यक्रमों में लगातार इजाफा हो रहा है.
 
ग्रेटर नोएडा में 40 एकड़ में फैला केसीसी इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल एंड हायर एजुकेशन बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीएजेएमसी, बीए-एलएलबी और बीबीए-एलएलबी कोर्सेज संचालित करता है, जो गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध हैं.

Click Here for More Latest News