नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध अरबिंदो कॉलेज के तत्वावधान में स्नातक डिग्री करने के पश्चात विद्यार्थियों को अपने करियर चुनाव करने के लिए कॉलेज की संस्था करियर परामर्श और मार्गदर्शन प्रकोष्ठ व ड्रामेटिक सोसायटी मोक्ष के सहयोग से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया । मुख्य वक्ता के रूप में करियर विशेषज्ञ व निदेशक प्रांगण डॉ. निकिता सभरवाल , वक्ता सुश्री लीविना कौर आनंद के अलावा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मिन्नी नारंग , प्रो. हंसराज सुमन , डॉ. अनिल मावी , डॉ. विनय भारद्वाज , डॉ. मौसमी , डॉ.अंकिता सैनी , डॉ. पारुल जैन के अलावा सैंकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे ।
करियर गाइडेंस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कॉलेज प्राचार्य प्रो. अरुण चौधरी ने कहा कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक , भावनात्मक और व्यवयायिक विकास का समर्थन करने के लिए एक समर्पित करियर परामर्श और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है इसीलिए हमारे कॉलेज ने विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की स्थापना की है । उन्होंने विद्यार्थियों की भलाई और करियर की तैयारी के विषय में बातचीत शुरू करने के लिए आयोजन टीम के सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना की । प्रो. चौधरी ने विद्यार्थियों से कहा कि वे किसी दबाव में करियर का चयन न करें बल्कि जिस विषय में आपकी रूचि है उसी कोर्स व करियर को चुने । समय व वर्तमान की मांग के अनुरूप करियर बनाये भविष्य बेहतर होगा । उन्होंने बताया कि हम अपने विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेंटर की स्थापना कर उन्हें सीधे रोजगार से जोडने का हमारा मकसद है ।
कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. मिन्नी नारंग ने बताया कि विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस के विषय में जानकारी देने से पूर्व ड्रामेटिक सोसायटी मोक्ष के कलाकारों ने अपनी अद्भुत क्षमता का परिचय देते हुए महाविद्यालय की शिक्षा पूर्ण करने के बाद करियर का चुनाव कैसे करें " पढ़ेंगे तो बढ़ेंगे " नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी । नुक्कड़ नाटक में छात्रों को उपस्थिति, असाइनमेंट, पाठ्येतर गतिविधियों और उच्च अध्ययन की तैयारी में संतुलन बनाने में छात्रों के दबाव को शक्तिशाली रूप से चित्रित किया। इसके अलावा अभिव्यंजक प्रदर्शन के माध्यम से छात्रों को अकादमिक तनाव का प्रबंधन करने और करियर निर्णय लेने में मदद करने के लिए सहानुभूति, समझ और संरचित मार्गदर्शन की बढ़ती आवश्यकताओं भी पर प्रकाश डाला गया । उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकोष्ठ के माध्यम से हर माह विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस पर संगोष्ठी / कार्यशाला द्वारा रोजगार संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉ. निकिता सभरवाल, निदेशक, प्रांगण प्रशिक्षण और कौशल विकास केंद्र द्वारा कक्षा से कॉर्पोरेट यात्रा विषय पर एक आकर्षक सत्र की शुरुआत करते हुए विद्यार्थियों से करियर की तैयारी, कार्यस्थल की अपेक्षाओं और अकादमिक जीवन से पेशेवर दुनिया में संक्रमण में व्यावहारिक अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने बताया कि हमें अपना करियर चयन से पूर्व आवश्यक है कि सरकारी संस्थानों व गैर- सरकारी संस्थानों में किस कोर्स की ज्यादा मांग है । लेकिन आपको सबसे पहले किसी भी कोर्स की शिक्षा बहुत जरूरी है , शिक्षा ही आपके जीवन में बदलाव लाएगी ।कार्यक्रम की समन्वयक सुश्री मिन्नी नारंग ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और छात्रों के लिए निरंतर परामर्श और परामर्श के अवसर प्रदान करने के लिए सेल की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस पहल को छात्रों और संकाय सदस्यों से उत्साही प्रतिक्रिया मिली, समग्र शिक्षा, भावनात्मक कल्याण और करियर सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए अरबिंदो कॉलेज के समर्पण की पुष्टि की।
Click Here for More Institutional Activities