Institutional Activities

आदर्श शिक्षण संस्थान द्वारा परिवारों के सशक्तिकरण के लिए समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण का फैलाव पर संगोष्ठी

संयुक्त परिवार वटवृक्ष का छांव:-अनिल गुप्ता

 

 

  • संयुक्त परिवार वटवृक्ष का छांव:-अनिल गुप्ता 
  • परिवार के सशक्तिकरण में सकारात्मक सोच जरूरी:-नीलम बक्शी
  •  परिवार सशक्तिकरण सफलता व समृद्धि का द्वार:- सतीश गर्ग 

नई दिल्ली। आज आदर्श शिक्षण संस्थान के द्वारा अशोक विहार फेस 2 स्थित आदर्श सदन में "परिवारों के सशक्तिकरण के लिए समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण का फैलाव " के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन सैकड़ों युवाओं कि उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता अनिल गुप्ता सह कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दिल्ली प्रांत ने अपने उद्बोधन में कहा कि परिवार सशक्तिकरण का आधार है संयुक्त परिवार  और यह  वटवृक्ष का छांव है संयुक्त परिवार व्यक्ति को जिम्मेदार, कामयाब बनाने के साथ ही परेशानी व तनाव से लड़ने की ताकत देता है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्रीमती नीलम बक्शी ने  परिवार के सशक्तिकरण में सकारात्मक सोच को जरूरी बताया उन्होंने कहा कि आपका सकारात्मक सोच आपके परिवार का सर्वांगीण विकास करता है। आदर्श शिक्षा संस्थान के महामंत्री व भाजपा दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता सतीश गर्ग ने कहा कि ऐसे परिवार के सदस्य जहां एक ओर सफलता व समृद्धि के द्वार खोलते हैं तो वहीं दूसरी ओर एकता व सुरक्षा के ढाल बन कर विकट परिस्थितियों में एक-दूसरे का सहारा बनते हैं।  संयुक्त परिवार के सुख दीर्घ कालीन होते हैं जिसका अनुभव कठिनाई व दुख की घड़ियों में महसूस किया जाता है परिवार निर्माण व समाज के सर्वांगीण विकास में संयुक्त परिवार का अहम योगदान होता है। संस्थान के अध्यक्ष योगेश गर्ग ने उपस्थित सैकड़ों युवाओं से परिवार सशक्तिकरण के मूल संरचना में अपना योगदान सुनिश्चित करने हेतु अपील किया। कोषाध्यक्ष अनिल यादव ने सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में राहुल गुप्ता, जय यादव, सान्या, शिल्पी, पीयूष गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Click Here for More Institutional Activities