Latest News

हकेवि में शोध में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने संदेश के माध्यम से इस आयोजन को विद्यार्थियों व शोधार्थियों के लिए महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि अवश्य ही इसमें अर्जित ज्ञान का लाभ उन्हें अध्ययन व अनुसंधान कार्य में मिलेगा।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के संस्कृत विभाग व पंडित दीनदयाल उपाध्याय केंद्रीय पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में शोधकार्यों में सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग एवं पुस्तकालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही अनुसंधान सहायता सेवा पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने संदेश के माध्यम से इस आयोजन को विद्यार्थियों व शोधार्थियों के लिए महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि अवश्य ही इसमें अर्जित ज्ञान का लाभ उन्हें अध्ययन व अनुसंधान कार्य में मिलेगा।

कार्यक्रम की शुरूआत में संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य एवं कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. देवेन्द्र सिंह राजपूत द्वारा पुस्तकालय की ओर से उपस्थित विषय विशेषज्ञों का परिचय दिया एवं संस्कृत विभाग-प्रभारी एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सुमन रानी द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के उप-पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. राजीव वशिष्ठ ने पुस्तकालय द्वारा अनुसंधान सहायता विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने शोध की मूल आवश्यकताओं के अनुरूप उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देते हुए विभिन्न सुविधाओं से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इसी क्रम में सहायक-पुस्तकालयाध्यक्ष नरेश कुमार ने संस्कृत के लिए ई-संसाधन विषय पर चर्चा करते हुए संस्कृत एवं मानविकी विषयों से सम्बन्धित उपलब्ध ई-संसाधनों, मुक्त स्रोतों, डिजिटल पुस्तकालय एवं स्रोतों पर पर विस्तार से प्रकाश डाला। विश्वविद्यालय के सहायक-पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार सिंह ने साहित्यिक चोरीः टर्निटीन सॉफ्टवेयर के प्रयोग के सम्बन्ध में समस्त तकनीकी आयामों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य संस्कृत विभाग के विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को विभिन्न ओपन एक्सेस टूल्स, पुस्तकालय संसाधनों का प्रभावी ढंग से उपयोग करना, जर्नल फाइंडर्स एवं साहित्यिक चोरी का पता लगाने वाले सॉफ्टवेयर के उपयोग से विद्यार्थियों को अवगत कराना था। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुमन द्वारा इस ज्ञानवर्धक एवं लाभदायी कार्यक्रम हेतु आमंत्रित वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में योग विभाग के प्रभारी डॉ. अजय पाल महोदय, सहायक आचार्य डॉ. नवीन महोदय, संस्कृत विभाग के अतिथि प्राध्यापक सुमित शर्मा, अर्चना एवं विभागीय विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Click Here for More Latest News