Exams / Admission

TS Inter Result 2023: तेलंगाना बोर्ड के नतीजों जारी 12वीं में 63.49 फीसदी,11वीं में 61.68 फीसदी पास

तेलंगाना बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 की शिक्षा मंत्री द्वारा औपचारिक घोषणा के बाद टीएसबीआइई 11वीं रिजल्ट 2023 और टीएसबीआइई 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, results.cgg.gov.in, examresults.ts.nic.in और examresults.ts.nic.in पर एक्टिव किया गया।

TS Inter Result 2023: तेलंगाना बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 को लेकर राज्य के 9 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार आज यानी मंगलवार, 9 मई 2023 को समाप्त हो गया है। तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक जनरल और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए आयोजित इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशंस, मार्च 2023 हेतु तेलंगाना बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 और तेलंगाना बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा आज सुबह 11 बजे कर दी गई है। टीएस इंटर रिजल्ट 2023 की घोषणा तेलंगाना राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी द्वारा की गई। टीएसबीआइई द्वारा तेलंगाना इंटर रिजल्ट 2023 की घोषणा के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन अपने हैदराबाद स्थित विद्या भवन के सेकेंड फ्लोर पर स्थित टेबुलेशन हॉल में की गई। इसके साथ ही, बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 12वीं में 63.49 फीसदी और 11वीं में 61.68 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए है।

तेलंगाना बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 की शिक्षा मंत्री द्वारा औपचारिक घोषणा के बाद टीएसबीआइई 11वीं रिजल्ट 2023 और टीएसबीआइई 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, results.cgg.gov.inexamresults.ts.nic.in और examresults.ts.nic.in पर एक्टिव किया गया।ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको फर्स्ट ईयर या सेकेंड ईयर पर क्लिक करना होगा। अब आपको कोर्स को चुनना है और अंत में हॉल टिकट नंबर दर्ज करके सबमिट कर देना है। आपका रिजल्ट एक नए पेज पर ओपन हो जायेगा। अब आप अपना परिणाम डाउनलोड करके उसका प्रिंट निकाल सकते हैं। छात्रों को पास होने के लिए थ्योरी एवं प्रैक्टिकल में 35 फीसदी अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं। इस वर्ष तेलंगाना बोर्ड 11वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक किया गया था।
तेलंगाना बोर्ड फर्स्ट ईयर में टोटल 4,33,082 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिसमें से 2,72,208 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इसके अलावा सेकेंड ईयर में टोटल 3,80,920 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। लड़कियों को पास प्रतिशत 73.46 एवं लड़को को पास प्रतिशत 60.66 रहा है। टोटल पास प्रतिशत 65.26 फीसदी रहा है। आपको बता दें कि इस वर्ष फर्स्ट ईयर का पास प्रतिशत 61.68 फीसदी एवं सेकेंड ईयर का पास पर्सेंटेज 63.49 फीसदी रहा है।

Click Here for More Exams / Admission