
नई दिल्ली। बहुमुखी प्रतिभा के धनी शिक्षाविद प्रो. गजेन्द्र (विभागाध्यक्ष, अफ्रीकन स्टडीज डिपार्टमेंट, दिल्ली विश्वविद्यालय) को शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान हेतु विज्ञान भवन (दिल्ली) में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली गौरव सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है ।
प्रो. गजेन्द्र को दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षण एवं प्रशाशनिक कार्यों का लम्बा अनुभव रहा है । प्रो. गजेन्द्र के निर्देशन में भारत एवं अफ्रीकी देशों के मध्य अत्यंत प्रासंगिक विषयों पर बहुत से छात्रों को पीएच.डी.करने का अवसर प्राप्त हुआ है।इसके साथ ही विभिन्न लेखों एवं पुस्तकों के लेखक के रूप में भी प्रो. गजेन्द्र की काफी ख्याति है । शैक्षणिक कार्यों हेतु भिन्न भिन्न देशों में जाकर विभाग एवं विश्वविधालय का प्रतिनिधित्व भी प्रो. गजेन्द्र के द्वारा किया गया है अपने मृदु एवं हसमुख स्वाभाव के कारण वे छात्रों एवं अपने साथी शिक्षकों के सदैव प्रिय है एवं हमेशा ही सबको प्रेरित करते है।
Click Here for More Institutional Activities