Latest News

स्वर्ण पदक पाकर खिले होनहारों के चेहरे

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में बुधवार को आयोजित नौवें दीक्षांत समारोह में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। मेहनत का फल कैसा होता है यह उनके चमकते चेहरों को देखकर सहज ही पता चल रहा था।

 

महेंद्रगढ़, 30 मार्च 2023: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में बुधवार को आयोजित नौवें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों की खुशी देखते ही बन रही थी। मेहनत का फल कैसा होता है यह उनके चमकते चेहरों को देखकर सहज ही पता चल रहा था। किसी ने सफलता का श्रेय गुरुजनों को दिया तो किसी ने परिवार के योगदान को महत्त्वपूर्ण बताया। हर किसी की सफलता की कहानी अलग-अलग थी।

समाजशास्त्र विभाग की छात्रा स्मृति प्रिया पदक पाकर अचम्भित और रोमांचित महसूस कर रही थी। उन्होंने अपना यह पदक परिवारजनों व गुरुजनों को समर्पित करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही यह सफलता प्राप्त हुई है। भविष्य में भी वह इसी तरह सर्वोत्तम के लिए प्रयास करतीं रहेगी।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र अगस्त मुनि मिश्रा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए विभाग के शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयासों व मार्गदर्शन से ही आज वह इस सफलता को प्राप्त कर पाए। उन्होंने इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार का भी आभार व्यक्त किया।

बी.वॉक. बायोमेडिकल साइंसेज के विद्यार्थी पुनित ने कहा कि उनकी यह उपलब्धि मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी सफलता है। उन्होंने अपना यह पदक अभिभावकों व शिक्षकों को समर्पित करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन व निर्देशन में ही सफलता का यह सफर पूर्ण हुआ है।

एमसीए की छात्रा हेमा कुमारी ने स्वर्ण पदक पाने के बाद कहा कि उन्हें इसे पाकर गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने इस अवसर पर अपने शिक्षकों विशेषकर डॉ. सूरज आर्य और अपने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरा ध्यान सदैव पढ़ाई पर ही रहा है और यह उपलब्धि यकीनन खुशी प्रदान कर रही है।

बायोटेक्नोलॉजी की छात्रा शुभांगी सिंह ने कहा कि यह सफलता उनके लिए बेहद खुशी की बात है और उनके विभाग के शिक्षकों की मेहनत का ही परिणाम है कि विभाग के सभी विद्यार्थी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। शुभांगी ने अपना यह पदक अपनी माँ को समर्पित करते हुए कहा कि उनके सहयोग व शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही उन्हें यह सफलता मिल सकी है।

शिक्षक शिक्षा विभाग के विद्यार्थी कुमार गंधर्व ने कहा कि उन्होंने जब इस कोर्स में दाखिला लिया था, तब उन्हें इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि वे स्वर्ण पदक प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने हर दिन कुछ नया सीखा, जिसमें विश्वविद्यालय का माहौल बेहद मददगार साबित हुआ। उन्होंने इस दौरान कोरोना काल में विश्वविद्यालय के स्तर पर जारी अध्ययन-अध्यापन के प्रयासों की भी सराहना की।

पोषण जीवविज्ञान विभाग की छात्रा साक्षी वर्मा ने कहा कि मैं इस उपलब्धि के बाद बेहद खुश हूँ। मेरा दाखिला कोरोना काल के दौरान हुआ था। इसके बाद भी अभिभावकों व शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है कि वह इस उपलब्धि तक पहुँच सकी और यह पदक शिक्षकों विशेषकर डॉ. तेजपाल ढेवा व मेरे अभिभावकों को समर्पित है।

कुल मिलकर, सभी विद्यार्थियों ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय गुरुजनो तथा अपने परिवारजनों को दिया। यह कड़ी मेहनत और लगन से अध्यन करने का ही परिणाम था कि विधार्थियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. टंकेश्वर कुमार ने विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य की मंगल कामना करते हुए सभी विद्यार्थियों से समाज के कल्याण हेतु कार्य करने का अनुरोध किया। हरियाणा केन्द्रीय  विश्वविद्यालय के समस्त अध्यापक, स्वर्ण पदक विजेताओं के परिवारजन तथा हकेवि के विधार्थी इस दौरान मौजूद रहे।

Click Here for More Latest News