जींद, 30 मई 2023: चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय कबड्डी महिला टीम का विश्वविद्यालय पहुंचने पर माननीय कुलपति डॉ रणपाल सिंह व कुलसचिव प्रोफेसर लवलीन मोहन द्वारा स्वागत किया गया । चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की महिला कबड्डी टीम ने 23 मई से 27 मई तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में भाग लेते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
विश्वविद्यालय टीम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में रोचक मुकाबले खेले । चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की टीम ने अटल बिहारी वाजपेई भारतीय यूनिवर्सिटी तमिलनाडु को एकतरफा मुकाबले में हराकर तीसरा स्थान सुनिश्चित किया । विश्वविद्यालय कुलपति डॉ रणपाल सिंह ने खेल निदेशालय द्वारा खेल के क्षेत्र में किए गए प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रोफेसर लवलीन मोहन ने भी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी ।
इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ नरेश देशवाल ने बताया कि चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद की महिला कबड्डी टीम का खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में यह प्रथम मेडल है । विगत 27 से 30 दिसंबर2022 में भी इस टीम ने सीआरएसयू महिला टीम ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया था ।
इस अवसर पर प्रधान खेल परिषद चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद डॉ कुलदीप नारा व ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉक्टर रोहित राठी, कार्यालय लिपिक संदीप मोर, असिस्टेंट प्रवीण भाकर व सभी कबड्डी खिलाड़ी अनु, प्रिया, प्रिया ,कृति, अर्चना, राम भतेरी, मीनू, संजू, अंजू, निशू, दीप्ति, आरती, मानसी व कबड्डी कोच रामपाल जींद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Click Here for More Institutional Activities