Latest News

हकेवि में विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी व व्याख्यान का हुआ आयोजन

:- पदमश्री प्रो. रघुवेंद्र तंवर मुख्य अतिथि के रूप में रहे उपस्थित

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शनिवार को विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस पर एक प्रदर्शनी एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर), नई दिल्ली और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए), नई दिल्ली के सहयोग से इस प्रदर्शनी का आयोजन विश्वविद्यालय के इतिहास एवं पुरातत्त्व विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आईसीएचआर के अध्यक्ष पद्मश्री प्रो. रघुवेंद्र तंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने की। 

विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड तीन में आयोजित इस प्रदर्शनी की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विभाजन विभीषिक स्मृति दिवस पर आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को विभाजन के समय हुई हिंसा और विस्थापन के बारे में अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान की स्मृतियों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। कुलपति ने कहा कि विभाजन की विभीषिका से हम सभी कहीं न कहीं भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विभीषिका को भारतीय इतिहास में न भूले जाने वाली घटना बताते हुए विभाजन विभीषिका-स्मृति दिवस मनाने का आह्वान किया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पद्मश्री प्रो. रघुवेंद्र तंवर ने कहा कि विभाजन के समय जो विभीषिका देशवासियों ने सहन की, उसका मार्मिक दृश्य प्रदर्शनी में देखने को मिला। सभी भारतवासी अखंड भारत चाहते थे लेकिन अंग्रेजों द्वारा विभाजन की रेखा खींची गई। फलस्वरूप भारत का विभाजन हो गया। विभाजन के मार्मिक दृश्य की कल्पना मात्र से ही शरीर में सिरहन पैदा हो जाती है। 

इस अवसर पर प्रो. तंवर ने विभाजन विभीषिका पर लगाई गई प्रदर्शनी के साथ इतिहास एवं पुरातत्त्व विभाग द्वारा खुदाई में प्राप्त वस्तुओं को भी देखा। प्रो. रघुवेंद्र तंवर ने विश्वविद्यालय के नवाचार एवं उद्भवन केंद्र का भी दौरा किया। उन्होंने केंद्र में चल रही नवाचार गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। प्रो. रघुवेंद्र तंवर ने नवाचार एवं उद्भवन केंद्र की संयोजक प्रो. सुनीता श्रीवास्तव के मागदर्शन में केंद्र द्वारा किए जा रहे पर्यावरण हितैषी कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की।    

Click Here for More Latest News