Institutional Activities

व्यक्तित्व विकास के लिए ज्ञान व बुद्धिमत्ता महत्वपूर्ण : प्रो. टंकेश्वर कुमार

व्यक्तित्व के विकास के लिए ज्ञान व बुद्धिमत्ता महत्त्वपूर्ण- प्रो. टंकेश्वर कुमार  
महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के प्रबंधन अध्ययन विभाग की ओर से  व्यक्तित्व विकास विषय पर केंद्रित ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक दिवसीय इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु ज्ञान व बुद्धिमत्ता महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने नई शिक्षा नीति का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों के लिए किताबी ज्ञान के साथ-साथ कौशल विकास की महत्वपूर्ण बताया और कहा कि हम सभी को इसके लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। कुलपति ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को ज्ञान अर्जित कर उसका उपयोग करने का भी संकल्प दिलाया। 
इस ऑनलाइन कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉ. देवेंद्र कपूर ने जीवन में कौशल विकास के महत्व तथा रिज्यूम बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण बातों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यशाला में दूसरे वक्ता अरुण खन्ना ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संचार कौशल के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी और संवाद को बेहतर बनाने ने प्रभावी तरीकों से भी अवगत कराया। विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आनन्द शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। 
कार्यशाला में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेंटर के निदेशक डॉ. विकास गर्ग ने सेंटर की गतिविधियों व कार्यक्रम की रूपरेखा प्रतिभागियों से साझा की। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. सुनीता तंवर ने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को व्यावहारिक पहलुओं को जानने समझने का अवसर मिला है और कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे। कार्यशाला के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सुनीता तंवर ने प्रस्तुत किया। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रबंधन अध्ययन विभाग के विद्यार्थियों राधिका, आनंद, अजय, रोहित एवं योगेश ने सराहनीय योगदान दिया।

Click Here for More Institutional Activities