Latest News

यूजीसी पर दृष्टिहीन शिक्षको के रीडर अलाउंस बढ़ाने का दवाब

*  यूजीसी से दृष्टिहीन शिक्षकों का रीडर अलाउंस बढ़ाने की मांग ।

*  दृष्टिहीन शिक्षकों को सांतवें वेतन आयोग के अनुसार रीडर अलाउंस दिया जाए ।

             

आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ( डीटीए ) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) के चेयरमैन प्रोफेसर डी.पी. सिंह को पत्र लिखकर दिल्ली विश्वविद्यालय के दृष्टिहीन शिक्षकों ( ब्लाइंड टीचर ) का रीडर अलाउंस  बढ़ाए जाने की मांग की है । यूजीसी की ओर से एक साल में 36 हजार रुपये रीडर अलाउंस दिया जाता है यानी प्रति महीने 3 हजार रुपये। वर्तमान में दिया जाने वाला अलाउंस बहुत ही कम है । यह रीडर अलाउंस केवल स्थायी शिक्षकों को ही दिया जाता है जबकि वर्षो से  दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में दृष्टिहीन एडहॉक टीचर्स भी पढ़ा रहे है उन्हें भी रीडर अलाउंस दिए जाने की मांग दोहराई है । साथ ही यह रीडर अलाउंस तीन महीने का एक साथ दिया जाए ,अभी अप्रैल से मार्च तक एक साथ अलाउंस दिया जाता है ।

डीटीए के अध्यक्ष डॉ. हंसराज सुमन ने यूजीसी चेयरमैन को लिखे पत्र में बताया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न विभागों व कॉलेजों में लगभग 100 दृष्टिहीन शिक्षक है । इन दृष्टिहीन शिक्षकों को पिछले एक दशक से सालाना रीडर अलाउंस 36 हजार रुपये मिल रहा है जबकि इस अवधि में हर वस्तु की कीमत कई गुणा बढ़ी है । उनका कहना है कि सांतवें वेतन आयोग के बाद जहां अतिथि शिक्षक को हर महीने 25 हजार रुपये दिया जाता था लेकिन फरवरी 2019 से अतिथि शिक्षकों का वेतन 25 हजार से बढ़ाकर अधिकतम 50 हजार रुपये किया गया है । लेकिन यूजीसी ने दृष्टिहीन शिक्षकों का रीडर अलाउंस आज तक नहीं बढ़ाया । जबकि सांतवा वेतन आयोग लागू हुए पांच साल हो चुके है । उन्होंने यह भी चिंता जताई है कि यह रीडर अलाउंस साल में एक बार अप्रैल से मार्च के बीच आता है । उनका कहना है कि कोई भी दृष्टिहीन शिक्षकों को पढ़ाने वाला रीडर  सालभर तक रीडर अलाउंस का इंतजार नहीं करता ।

डॉ.सुमन ने बताया है कि  ये दृष्टिहीन शिक्षक  रीडर की मदद से पुस्तकों को रिकॉर्ड करके अध्ययन सामग्री को एकत्रित करना ,रिसर्च पेपर तैयार करना ,कक्षा को पढ़ाने के लिए नोट्स बनाना , उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराने , प्रश्न पत्र तैयार करना , पुस्तकें खरीदना तथा डिवाइस आदि खरीदना है । डॉ.सुमन का कहना है कि उन्हें दृष्टिहीन शिक्षकों ने  बताया है कि यूनिवर्सिटी / कॉलेजों ने उन्हें जो लेपटॉप दिया हुआ है वह पुरानी टेक्नोलॉजी का है । वह इतना पुराना है कि बार-बार खराब होने पर ठीक कराना पड़ता है । जिससे बीच में उन्हें दिक्कत उठानी पड़ती है । यूनिवर्सिटी / कॉलेज डिवाइस नहीं देती वह उन्हें खुद खरीदनी पड़ती है ।

डॉ. सुमन ने यूजीसी को लिखे पत्र में चेयरमैन से यह भी  मांग की है कि इन दृष्टिहीन शिक्षकों का रीडर अलाउंस  36000 रुपये की वार्षिक राशि से बढ़ाकर कम से कम तीन गुणा किया जाए यानी उन्हें सालाना एक लाख रुपये करने की मांग की है । उनका कहना है कि एक स्नातकोत्तर रीडर पूरे दिन काम करता है और उसे बदले में महीने में तीन हजार रुपये व साल के 36 हजार रुपये मिलते है जो कि बहुत कम है । इसलिए कम से कम एक लाख रुपये सालाना रीडर अलाउंस दिया जाए क्योंकि इतनी कम राशि में कोई भी स्नातकोत्तर छात्र / शोधार्थी पढ़ाने नहीं आता ।

Click Here for More Latest News