Institutional Activities

हकेवि के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग ने किया प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन


महेंद्रगढ़ : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में प्रवेश लेने पाले विद्यार्थियों के लिए विभागीय स्तर पर प्रेरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग द्वारा चार दिवसीय प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को प्रेरण कार्यक्रम का महत्त्व बताते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्यप्रणाली के बारे में जानने समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा केंद्रीय पर आयोजित दो दिवसीय प्रेरण कार्यक्रम के बाद विभागीय स्तर पर जारी प्रेरण कार्यक्रम से विद्यार्थी अवश्य ही लाभांवित होंगे।  
                पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया। प्रो. दिनेश कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का वरिष्ठ विद्यार्थियों के साथ परिचय कराया गया। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर तैयार सिलेबस विद्यार्थियों के साथ सांझा किया। विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अमित कुमार ने विद्यार्थियों को पाठ्यगत जानकारियों से अवगत कराया। विभाग के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की एलएमएस की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। प्रो. दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभाग के पूर्व विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि इस चार दिवसीय प्रेरण कार्यक्रम में विद्यार्थियों के अपने कौशल का भी प्रदर्शन किया।

Click Here for More Institutional Activities