Latest News

ईडब्ल्यूएस डीजे के दाखिले कराने में दिल्ली सरकार करा रही है पब्लिक स्कूलों और अभिभावकों में झगड़े 

 

ईडब्ल्यूएस डीजे के दाखिले कराने में दिल्ली सरकार करा रही है पब्लिक स्कूलों और अभिभावकों में झगड़े 


नई दिल्ली। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार कुल सीटों से कई अधिक बच्चों के नाम ईडब्ल्यूएस व डीजे श्रेणी में भेजकर स्कूलों व अभिभावकों के बीच झगडे करा रही है।
       दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन के अनुसार  दिल्ली सरकार ने 2021-22 शिक्षा सत्र में ईडब्ल्यूएस डीजी के बच्चे दाखिल करने के लिए स्कूलों को ऑनलाइन नाम भेजे थे अब फिर इसी महीने से शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए दाखिलों की सूचना सरकार ने दी है जिसमें दिल्ली सरकार अपनी पीठ थपथपाने के लिए स्कूलों में ईडब्ल्यूएस डीजे के बच्चों की सीट से कहीं गुना अधिक बच्चों के नाम भेज देती है दूसरे, किसी भी स्कूल में एंट्री लेवल नर्सरी, केजी या फर्स्ट क्लास में से एक ही होता है परंतु दिल्ली का शिक्षा विभाग तीनों कक्षाओं को एंट्री लेवल मानकर ईडब्ल्यूएस डीजे के बच्चों की संख्या 3 गुना कर देता है जिसके कारण सभी बच्चों के दाखिले हो नहीं पाते। 
        दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने 14 जुलाई 2021 को  शिक्षानिदेशक, एलजी, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव और पब्लिक स्कूल ब्रांच के उप शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर बताया था (कॉपी संलग्न है।) कि दिल्ली सरकार ने ऐसे स्कूलों को भी ईडब्ल्यूएस डीजी के बच्चे आवंटित कर दिए गए हैं जिनको स्थाई मान्यता नहीं मिली ऐसे लगभग 300 स्कूलों में लगभग 9000 बच्चों को भेजा गया है,जो अनुचित है। साथ ही दिल्ली सरकार के 15.6.2021 को जारी किए गए सर्कुलर के प्वाइंट छव.16 के अनुसार जनरल श्रेणी में दाखिल बच्चों के अनुपात में ही ईडब्ल्यूएस डीजी के बच्चों को दाखिला दिए जाने का निर्देश दिया गया है।
            कोरोना के कारण दिल्ली में सामान्य श्रेणी के दाखिले नहीं हो रहे तब ईडब्ल्यूएस के बच्चों को दाखिला देने में स्कूल असमर्थ है। अधिकतर स्कूलों में जनरल के बच्चे दाखिल हुए नहीं और ईडब्ल्यूएस डीजी के बच्चों के दाखिलों का बराबर दबाव बनाया जा रहा है जिसके लिए सावरेन स्कूल रोहिणी में 2012 में तथा पीपी इंटरनेशनल 2021 में कोर्ट के द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया है कि ईडब्ल्यूएस डीजी के दाखिले जनरल श्रेणी में दाखिल होने वाले बच्चों के अनुपात में ही दिए जाएंगे।
         दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. सी. जैन ने दिल्ली सरकार को चेताया है कि सरकार अपने इस प्रकार के आदेश को वापस ले और ईडब्ल्यूएस डीजी के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना करें और पब्लिक स्कूलों और अभिभावकों में लड़ाई झगड़े कराना बंद करें। अगर सरकार ऐसा करने से बाज नहीं आती तो ऐसे अभिभावकों को जागरूक करने के लिए दिल्ली सरकार के खिलाफ आन्दोलन शुरू किया जायेगा।
 

Click Here for More Latest News