Institutional Activities

योग विभाग में वैकल्पिक चिकित्सा पर कार्यशाला शुरू

:- कार्यशाला में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्य डॉ. अमृत लाल गुरुवेंद्र विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहे

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय  विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के योग विभाग एवं योग ट्रैकिंग और एडवेंचर क्लब द्वारा  वैकल्पिक चिकित्सा पर तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरूआत मंगलवार को हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टंकेश्वर कुमार की प्रेरणा और अंतर विषय और अनुप्रयुक्त विज्ञान की संकाय अध्यक्षा प्रोफेसर नीलम सांगवान के मार्गदर्शन में शुरू हुई। कार्यशाला में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज हरिद्वार के आचार्य डॉ. अमृत लाल गुरुवेंद्र विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। 

विशेषज्ञ वक्ता ने वैकल्पिक चिकित्सा का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को इससे जुड़े सैद्धांतिक पहलुओं से अवगत कराने के साथ-साथ इसकी प्रायोगिक जानकारी भी दी। डॉ. अमृत लाल गुरुवेंद्र ने कहा कि एक दिन वैकल्पिक चिकित्सा मुख्य चिकित्सा की भांति होगी अन्य चिकित्सा पद्धतियां भी अपना कार्य करेंगी। 

योग, ट्रैकिंग और एडवेंचर क्लब के संयोजक और योग विभाग के शिक्षक प्रभारी डॉ अजय पाल ने बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला में इस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों, शोधार्थियों में कोई भी भाग ले सकता है और इस चिकित्सा से इस संबंधित ज्ञान वृद्धि कर सकता है। योग विभाग के प्रभारी डॉ. अजयपाल ने बताया कि अवश्य ही इस आयोजन के माध्यम से वैकल्पिक चिकित्सा के प्रति विद्यार्थियों व प्रतिभागियों के रूझान में बढ़ोतरी होगी। कार्यक्रम के आरंभ में भूगोल विभाग के सहायक आचार्य डॉ. खेराज ने विशेषज्ञ वक्ता का परिचय व स्वागत किया। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के सहायक आचार्य डॉ. संदीप ढुल भी उपस्थित रहे।  

Click Here for More Institutional Activities