Institutional Activities

हकेवि में मानसिक व अध्यात्मिक बल पर केंद्रित कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

:- इस कार्यशाला का उद्देश्य व्यक्ति विशेष की व्यवहारिक मनोविज्ञान संबंधी समस्याओं पर चर्चा के साथ उनके मानसिक एवं आध्यात्मिक बल को बढावा देना है

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के मनोविज्ञान विभाग में दो दिवसीय कार्यशाला का बुधवार को शुभारंभ हुआ। स्वःजागरूकता संबंधी इस कार्यशाला का उद्देश्य व्यक्ति विशेष की व्यवहारिक मनोविज्ञान संबंधी समस्याओं पर चर्चा के साथ उनके मानसिक एवं आध्यात्मिक बल को बढावा देना है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह विषय बेहद समसामयिक है और कोरोना काल के बाद बदली परिस्थितियों को देखते हुए इस दिशा में विशेष प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि मनोविज्ञान का ज्ञान बेहद महत्त्वपूर्ण है और इसकी उपयोगिता के लिए आवश्यक है कि इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो।

कुलपति ने इस अवसर पर मशीनों द्वारा लोगों के व्यवहार को प्रभावित किए जाने पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समय तेजी से बदल रहा है और इसमें व्यवहारिक समस्याओं के निदान हेतु प्रशिक्षित विशेषज्ञों की आवश्यकता है। आयोजन में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शामिल विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. सुनील कुमार ने कहा कि विभाग का यह प्रयास बेहद उल्लेखनीय है और इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से व्यवहारिक स्तर पर उपस्थित होने वाली मनोवैज्ञानिक समस्याओं का निदान सहज होता है। कुलसचिव ने विभाग के इस प्रयास को इस दिशा में उपयोगी बताया।

इस कार्यशाला में विशेषज्ञ के रूप में बिजनेस एक्सपर्ट व बिहेवियर अनालिस्ट अर्चना मेमगेन जैन, मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ व शिक्षक अवनीत कौर व अवन्या की कार्यकारी निदेशक प्रीति चौहान उपस्थित रहीं।

Click Here for More Institutional Activities