Institutional Activities

हकेवि में हिन्दी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

:- वैश्वीकरण के दौर में हिंदी के महत्त्व को जानेंगे विद्यार्थी :- पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग कर रहा है आयोजन

 

हरियाणा: हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग हिंदी दिवस के अवसर पर सितंबर 14 को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने जा रहा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत बुधवार को वैश्वीकरण के दौर में हिंदी विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की पूर्व अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता प्रोफेसर मीरा गौतम अपना उदबोधन देंगी।  विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदी दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। विश्वविद्यालय में ये आयोजन आगामी सितंबर 29 तक आयोजित किए जाएंगे।

इसके साथ ही विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से निबंध लेखन प्रतियोगिता, नारा लेखन, कविता पाठ व ओपन माइक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थियों में उत्साह है। विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति को नया रूप देने के लिए ओपन माइक प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें विद्यार्थी हिंदी में अपने किसी रूचिकर विषय पर अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं। 

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि इस आयोजन के पुरस्कार वितरण समारोह में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. आनंद शर्मा मुख्य अतिथि होंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच हिंदी को बढ़ावा देना व उनकी अभिव्यक्ति को एक मंच प्रदान करना है। पत्रकारिता के विद्यार्थियों में संचार व लेखन कौशल बढ़े उसे ध्यान में रखकर ही सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

Click Here for More Institutional Activities