Institutional Activities

श्री अरबिंदो कॉलेज के वार्षिक दिवस समारोह के अवसर पर बोले दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष , जल्द मिलेगी कॉलेज को नई बिल्डिंग

:- कॉलेज को बने 50 साल हो चुके है। इस साल कॉलेज अपना गोल्डन जुबली ईयर भी मना रहा है

 

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री अरबिंदो कॉलेज ने गुरुवार को अपना वार्षिक दिवस समारोह मनाया। कॉलेज को बने 50 साल हो चुके है। इस साल कॉलेज अपना गोल्डन जुबली ईयर भी मना रहा है। इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष श्री रामनिवास गोयल मुख्य अतिथि थे। श्री रामनिवास गोयल ने वार्षिक दिवस समारोह के अवसर पर छात्रों के उत्साहवर्धन करने के क्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए अपने जीवन तथा लंबे राजनीतिक अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि ऊपर वाले की मुट्ठी बहुत बड़ी होती है, बात सिर्फ हमारे प्रयासों की है कि हम उससे करा लें पाते है। उन्होंने कहा कि निश्चित लक्ष्य पर लगातार कार्य करने में कोई भी उद्देश्य हासिल किया जा सकता है।

श्री गोयल ने आगे कहा कि अरबिंदो कॉलेज में स्त्री शक्ति की अत्यधिक भागीदारी पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि रचनात्मक क्षेत्र में स्त्रियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसका हमें सम्मान करना चाहिए। उन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि अरबिंदो कॉलेज को पूर्व में आबंटित जमीन को डीडीए द्वारा कॉलेज को सौंपे जाने में पूर्ण मदद का आश्वासन दिया। बता दे कि अरबिंदो कॉलेज पिछले 50 वर्षों से स्कूल की इमारत में चल रहा है। इस बड़ी कमी के बावजूद कॉलेज के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर की अनेक उपलब्धियां दिलाई। कॉलेज को जल्द ही नई बिल्डिंग दिलाने का भी उन्होंने आश्वासन दिया।

वार्षिक दिवस समारोह के अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विपिन कुमार अग्रवाल ने कॉलेज की सालभर की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट पड़ी एवं कॉलेज में अलग-अलग विषयों में टॉपर तथा अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओं में उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और कहा कि कम सुविधाओं के बावजूद हमारे छात्रों ने अकादमिक व गैर -अकादमिक दोनों वर्गों में राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पुरुस्कार प्राप्त किए है। उन्होंने कहा कि हमारे कॉलेज की छात्रा अनन्या बनर्जी ने 60 से अधिक पुरुस्कार प्राप्त करके विश्वविद्यालय में अपना कीर्तिमान स्थापित किया है। तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के विदाई समारोह के अवसर पर प्राचार्य ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सफलता के कई सूत्र बताएं और कहा कि आगे बढ़ने वालों को कोई नहीं रोक सकता यदि सच्ची लगन हो।

इस अवसर पर 25 वर्ष से अधिक सेवाएं दे चुके शिक्षकों को सम्मानित किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।

अंत में विधानसभा अध्यक्ष ने कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर पर आए छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए।

Click Here for More Institutional Activities