
महेंद्रगढ : भारत का 73वां गणतंत्र दिवस हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ में कोरोना नियमों का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के शैक्षणिक खंड तीन स्थित विद्या वीरता स्थल पर देश की सेवा में शहीद सैनिकों को नमन किया। इसके पश्चात प्रशासनिक खंड स्थित उद्यान में कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी और भारत की संवैधानिक परम्परा को याद किया। कुलपति ने इस मौके पर भारतीय गणतंत्र की स्थापना में योगदान देने वाले वीर सपूतों और उसकी रक्षा में जुटे जवानों के बलिदान को याद किया और कहा कि भारतीय संविधान की चेतना की रक्षा हेतु सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
प्रो. टंकेश्वर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान निर्माताओं ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, पहले और बाद में हुई हर बात को ध्यान में रखा हैं। उन्होंने उन लोगों के दृष्टिकोण, ज्ञान और सामूहिक लोकचार को भी ध्यान में रखा हैं, जिन्होंने भारत के संविधान निर्माण में योगदान दिया। कुलपति ने कहा कि बीते दो वर्ष भारत ही नहीं बल्कि समूचे विश्व के समक्ष बेहद चुनौतीपूर्ण रहे। इस अवधि के दौरान भारत ने कोरोना महामारी से जहां एक ओर खुद को बचाने का कार्य किया, वहीं उसने अन्य देशों को भी इस संकट से लड़ने में सहयोग प्रदान किया। यह भारत ही था जिसने एक दिन में ढाई करोड़ लोगों का टीकाकरण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का क्षेत्र भी इस महामारी से बेहद प्रभावित हुआ। बावजूद इसके शिक्षकों व कर्मचारियों ने विद्यार्थियों का नुकसान नहीं होने दिया। कुलपति ने विश्वविद्यालय की प्रगति का उल्लेख करते हुए बताया कि तमाम बाधाओं के बीच विश्वविद्यालय ने सफलतापूर्वक स्नातक, स्नातकोत्तर व शोध पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की। रिसर्च प्रमोशन बोर्ड का गठन किया, इनोवेशन व इन्क्यूबेशन सेंटर, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेंटर, एंटरप्रान्योर सेल की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों, कर्मचारियों की नियुक्ति व पद्दोन्नति का कार्य निरंतर जारी है। प्रो. टंकेश्वर कुमार ने इस अवसर पर विद्यार्थियों हेतु विभिन्न सहभागियों द्वारा जारी प्रयासों की सराहना की और कहा कि उन्हें यकीन है कि जल्द ही कोरोना संकट पर हम जीत हासिल करेंगे और पूर्व की तरह ही शिक्षण कार्य जल्द शुरू होगा। कुलपति ने अपने संबोधन में प्रस्तावित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) 2022 मूल्यांकन का उल्लेख करते हुए कहा कि अवश्य ही इस बार भी विश्वविद्यालय सभी के सामूहिक प्रयासों से अच्छी रैंक हासिल करेगा।
कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय कुलपति ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश के सैनिकों, किसानों व बुद्धिजीवियों के प्रयासों की सराहना की और सभी को मिलकर भारत की प्रगति में योगदान के लिए प्रेरित किया। विश्वविद्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में अभिलाषा केंद्र में अध्ययनरत बच्चों ने देशभक्ति गीत पर रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के आंरभ में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. दिनेश गुप्ता ने कुलपति का परिचय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो. सारिका शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच का संचालन सुनील अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की प्रथम महिला प्रो. सुनीता श्रीवास्तव, प्रो. नीलम सांगवान, प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. सुनील कुमार, प्रो. चंचल कुमार शर्मा, प्रो. फूल सिंह, प्रो. रंजन अनेजा, डॉ. अजयपाल शर्मा सहित विभिन्न पीठों के अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों, शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
Click Here for More Institutional Activities